Israel: गाजा में इजरायली सेना को एक और कामयाबी हाथ लगी है. इजरायली सुरक्षा बलों ने खान यूनुस में हमास की एलीट नुखबा फोर्स के कमांडर अब्द अल-हादी सबा को दक्षिणी गाजा के खान यूनिस क्षेत्र में ढेर कर दिया है. इसकी जानकारी IDF ने मंगलवार को दी. सेना और शिन बेट के अनुसार, हमास कमांडर अब्द अल-हादी सबा ने पिछले साल 7 अक्टूबर के आतंकी हमले के दौरान किबुत्ज नीर ओज़ पर हमले का नेतृत्व किया था.
ड्रोन स्ट्राइक में मारा गया हमास कमांडर
आईडीएफ ने बताया कि अल-हादी 31 दिसंबर को खान यूनुस के एक राहत शिविर में इजरायली सेना द्वारा की गई ड्रोन स्ट्राइक में मारा गया है. सेना के अनुसार, अल-हादी 7 अक्टूबर को किबुत्जनीर ओज़ पर हमला करने और दर्जनों लोगों को बंधक बनाने में शामिल था, इसके अलावा गाजा युद्ध के दौरान इजरायली सेना पर हुए कई हमलों में शामिल था.
7 अक्टूबर के दोषियों का सफाया
अल-हादी सबा का सफाया शिन बेट की ओर से चलाए जा रहे 7 अक्टूबर के दोषियों को सजा के ऑपरेशन का ही हिस्सा था. गाजा पर हमले शुरू करते हुए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने 7 अक्टूबर के हमले में हिस्सा लेने वाले सभी आतंकियों का पता लगाने और उन्हें मार डालने की कसम खाई थी.
गाजा में जारी है इजरायल की कार्रवाई
बता दें कि पिछले साल 7 अक्टूबर से अब तक गाजा पट्टी में इजरायल की कार्रवाई जारी है. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के नए अनुमान के अनुसार, अब तक हुए हमलों में कम से कम 45,541 फिलिस्तीनियों की जान गई है और 108,338 लोग घायल हुए हैं.
ये भी पढ़ें :- इस देश ने खत्म किया सजा-ए-मौत का प्रावधान, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी