New Delhi: कोविड-19 संक्रमण से तबाह होने के बाद अब दुनिया को एक और महामारी का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दुनिया को एक और बड़ी महामारी झेलने के लिए तैयार रहने को कहा है. डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, यह महामारी कोरोना से भी बड़ी हो सकती है. टॉप ब्रिटिश वैज्ञानिक की चेतावनी के बाद डब्ल्यूएचओ ने इस बीमारी से निपटने की तैयारी अभी से शुरू कर दी है.
द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार पैट्रिक वालेंस ने दुनिया को कोरोना से भी खतरनाक बीमारी आने की चेतावनी देते हुए सचेत रहने को कहा है. दुनिया को चेताते हुए उन्होंने कहा, यदि हम अभी से इस बीमारी को लेकर सतर्क हो जाते हैं, तो इसके आने के वक्त हम कोविड जैसे प्रतिबंधों का सामना करने से बच सकते हैं.
इसे गंभीरता से लेते हुए डब्ल्यूएचओ ने कहा कि इस वैश्विक महामारी का सामना करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समन्वय का होना जरूरी है. इसलिए सभी देशों को अभी से आगे आना होगा और उचित कदम उठाने होंगे. हमें इस महामारी के आने का इंतजार नहीं करना चाहिए, बल्कि अभी से इससे निपटने के उपायों को खोजना शुरू कर देना चाहिए.
अगले हफ्ते बन सकती है रणनीति
डब्ल्यूएचओ के निदेशक टेड्रोस अधनोम (Tedros Adhanom) ने कहा कि आगामी हफ्ते होने वाली बैठक में सभी देशों को इस पर गंभीरता से सोचना होगा. हालांकि, टेड्रोस ने कहा, पिछली बैठकों के परिणामों से हताश होने की जरूरत नहीं है. हमें इस बीमारी को हर हाल में रोकना है और इसके लिए कदम उठाने होंगे.
यह भी पढ़े: Gorakhpur: रिमझिम बारिश के बीच गोसेवा और बालप्रेम में रमे रहे CM योगी