Bill Gates Praise India: ग्रेटर सिएटल क्षेत्र में माइक्रोसाफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने पहले भारत दिवस समारोह को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान बिल गेट्स ने भारत को विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण नवाचारों के लिए ग्लोबल लीडर बताया।
प्रगति के लिए की भारत की प्रशंसा
सिएटल में भारत के महावाणिज्य दूतावास के निमंत्रण पर पहुंचे बिल गेट्स ने प्रौद्योगिकी, कृषि और स्वास्थ्य सेवा में भारत की प्रगति के लिए देश की प्रशंसा की। बिल गेट्स ने कहा, इन नवाचारों का जीवन बचाने और बेहतर बनाने पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है।
गेट्स ने कार्यक्रम की तस्वीरें साझा करते हुए कहा, समारोह में भाग लेना उनके लिए सम्मान था। भारत प्रौद्योगिकी, कृषि और स्वास्थ्य देखभाल जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण नवाचारों के साथ एक ग्लोबर लीडर है, जो जीवन को बचा रहा है और सुधार रहा है।