Washington;Bird Flu Case: अमेरिका में दूसरा बर्ड फ्लू केस मिलने से हड़कंप मच गया है. एबीसी न्यूज के मुताबिक अमेरिका में बर्ड फ्लू से संक्रमित दूसरे व्यक्ति के मिलने की पुष्टि की गई है. मिशिगन के स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग (एमडीएचएचएस) ने बताया कि एक फार्म में काम करने वाला किसान इससे संक्रमित पाया गया है. एमडीएचएचएस ने आशंका जताई है वह किसी पशु से संक्रमित बर्डफ्लू या एवियन एन्फ्लूएंजा के नियमित संपर्क में था. बता दें कि यह वायरस पहली बार मार्च महीने के अंत में डेयरी मवेशियों में पाया गया था.
एच5एन1 संक्रमण की हुई पुष्टि
केंद्रीय रोग नियंत्रण एवं रोकथाम विभाग (सीडीसी) ने बताया कि मिशिगन में एच5एन1 संक्रमित मवेशियों के संपर्क में आए एक व्यक्ति को निगरानी में रखा गया. सीडीसी ने कहा कि जांच के लिए संक्रमित किसान का 2 सैंपल लिया गया. एक नमूना नाक से और दूसरा आंख से लिया गया, नाक वाले नमूने की जांच प्रयोगशाला में की गई. जिसमें एनफ्लूएंजा जांच के लिए निगेटिव पाया, लेकिन आंख के नमूने में एच5एन1 संक्रमण की पुष्टि हुई है.
संक्रमित व्यक्ति हुआ ठीक
इसके बाद दोबारा नाक से सैंपल लिया गया. लेकिन इस बार भी वह एनफ्लूएंजा वायरस से संक्रमित नहीं पाया गया. इसके बाद एच5एन1 संक्रमण के बारे में राज्य को सूचना दी गई. अभी सीडीसी में इनफ्लूएंजा वायरस न्यूरामिनिडेड (N Type) जीन परीक्षण के लिए लंबित है. इसकी सिक्वेंसिंग का काम क्लीनिकल स्पेसिमेन प्रगति पर है. जल्द ही इसका परिणाम मिल सकता है. मिशिगन स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमति किसान अब ठीक हो गया है. फार्म वर्कर के संबंध में अतिरिक्त जानकारी शेयर नहीं किया जाएगा.
टेक्सॉस में मिला था पहला केस
बता दें कि अप्रैल के पहले सप्ताह में अमेरिका में बर्ड फ्लू का पहला केस मिला था. पहला संक्रमित व्यक्ति टेक्सॉस में पाया गया था, जो कि मवेशियों से ही एच5एन1 से संक्रमित हुआ था. मौजूदा मरीज संक्रमित पशुओं के बीच काम कर रहा था. मरीज से सबसे पहले आंखों में लाली आने की शिकायत की. अभी तक मिशिगन समेत अमेरिका में बर्ड फ्लू के कुल तीन केस पाए गए हैं. मिशिगन की मुख्य कार्यकारी चिकित्सक डॉ. नताशा बगदासरीन ने बताया कि मिशिगन ने तेजी से स्वास्थ्य प्रक्रिया का नेतृत्व किया है. वहीं इससे बचने के लिए एमडीएचएचएस ने पोल्ट्री या डेयरी फार्मों पर काम करने वाले लोगों को मौसमी फ्लू का टीका लगवाने की सलाह दी.
ये भी पढ़ें :- Chardham Yatra: चारधाम यात्रा के लिए सरकार ने जारी की एडवाइजरी, हरिद्वार-ऋषिकेश में नहीं होगा पंजीकरण