Pakistan: पाकिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने बलूचिस्तान प्रांत के खुजदार जिले के जेहरी कस्बे पर हमला बोल दिया है. बीएलए ने शहर के सभी सरकारी कार्यालयों पर कब्जा कर लेने का दावा किया है. बलूच लिबरेशन आर्मी के प्रवक्ता जीयंद बलूच ने कहा कि उनके समूह के लड़ाकों का जेहरी पर अब पूरी तरह से अपना कब्जा जमा लिया है. पाकिस्तान सरकार के अधिकारी और पुलिस सरकारी इमारतों को खाली कर चले गए हैं.
सरकारी इमारतों में लगाई आग
द बलूचिस्तान पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को बीएलए के लड़ाकों ने सरकारी इमारतों और पुलिस स्टेशन को आग के हवाले कर दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि भारी संख्या में हथियारबंद लड़ाके जेहरी में घुस गए. इसके बाद उन्होंने सरकारी ऑफिस, पुलिस स्टेशन और बैंक पर हमला कर दिया. इसके बाद बीएलए लड़ाके सड़कों पर पेट्रोलिंग करते और नाकेबंदी करते दिखे. पुलिस स्टेशन और अन्य सरकारी प्रतिष्ठानों पर से गोलीबारी की आवाजें सुनी गई.
خضدار کے علاقے زہری کو کنٹرول میں لیکر بلوچ آزادی پسندوں نے پولیس تھانے کو نذر آتش کردیا۔
تھانے کا اسلحہ و گالہ بارود و دیگر سامان حملہ آوروں نے قبضے میں لے لیا۔ pic.twitter.com/CvUkcPbmqS
— The Balochistan Post (@BalochistanPost) January 8, 2025
मस्जिद से किया कब्जे का ऐलान
रिपोर्ट के अनुसार, बलूच लड़ाकों ने स्थानीय मस्जिदों के लाउडस्पीकरों से जेहरी पर अपना नियंत्रण करने की घोषणा की है. साथ ही बीएलए ने स्थानीय लोगों को सरकारी प्रतिष्ठानों से दूर रहने को कहा है. बीएलए के हमले के बाद क्षेत्र में सेना के हेलीकॉप्टर निगरानी भरते दिखे, लेकिन लड़ाकों ने मुख्य बाजार, आसपास की पहाड़ियों पर अपना कब्जा जमाए रखा है और सुरक्षा चौकियां बना ली हैं.
पुलिस अधिकारी ने की पुष्टि
इसकी पुष्टि डीआईजी पुलिस खुजदार सोहेल खालिद समेत क्षेत्रीय पुलिस अधिकारियों ने की है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्थिति का आकलन करने के लिए एक उच्च-स्तरीय बैठक चल रही है. बुधवार देर रात तक जेहरी के सुन्नी क्षेत्र में पाकिस्तानी सेना और बीएलए के बीच भयंकर संघर्ष जारी था. हालांकि इस संघर्ष में हताहतों की अभी पुष्टि नहीं की गई है. बीएलए ने कहा कि वह जल्द ही हमले का अधिक विस्तृत बयान जारी करेगा.
ये भी पढ़ें :- गाजा के सुरंग में मिला इजरायली बंधकों का शव, इजरायल पर बढ़ा दबाव