अंतरिक्ष से धरती पर गिरा नीला उल्कापिंड, आधी रात को रोशन हुआ आसमान, Video वायरल

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Blue Meteor: दुनिया के कई देशों के आसमानों में उल्कापिंड देखे जाते हैं, लेकिन क्या आपने कभी नीले रंग का उल्कापिंड (Blue Meteor) देखा है? दरअसल, हाल ही के दिनों में स्पेन और पुर्तगाल के आसमानों में एक नीले रंग का उल्‍कापिंड देखा गया, जिसे देखने के बाद सभी लोग आश्‍चर्यचकित रह गए. आपको बता दें कि यह घटना रात के अंधेरे में एक अद्भुत चमक के साथ घटी, जो कैमरों में कैद हो गई. वहीं अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है.

कभी न भूलने वाला दृश्‍य

अंतरिक्ष की खगोलीय घटनाओं में शामिल इन उल्‍कापिंडों की घटनाएं देखने के ज्‍यादातर लोग शौकीन होते है. वहीं, स्पेन-पुर्तगाल के आसमानों में ये उल्कापिंड तेज़ गति से घूमता हुआ दिखाई दिया, जिससे उसका नीला रंग और भी चमकदार दिखाई दे रहा था. यह एक ऐसा अद्भुत दृश्य था जो कभी न भूलने वाला था!

वहीं, कई लोगों ने इस अद्भुत नजारे को अपने घरों की छतों, सड़कों और खुले स्थानों से अपने कैमरों में कैद कर लिया. वहीं, सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल किए गए है, जिससे दुनिया भर के लोगों को इस अद्भुत घटना का पता चल सका.

बहुत ही दिलचस्प और आकर्षक घटना

वैज्ञानिकों के मुताबिक, यह उल्कापिंड वास्‍तव में एक धूल का कण था जो बाहर से पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश कर गया था. जैसे ही यह कण वायुमंडल में घुसा, वह तेज़ी से जलने लगा, जिसकी नीली रोशनी दिखाई पड़ रही थी. यह घटना भले ही एक छोटी सी खगोलीय घटना थी, लेकिन बहुत ही दिलचस्प और आकर्षक थी. ऐसी घटनाएं हमें प्रकृति की शक्ति और आसमान में होने वाली अद्भुत घटनाओं को देखने के लिए प्रोत्साहित करती है.

इसे भी पढ़े:-अमेरिका में 2040 तक जन्म दर से अधिक होगी मृत्यु दर, यूएस कांग्रेस को अलग ही चिंता

 

More Articles Like This

Exit mobile version