Blue Origin:शायद ही कोई ऐसा होगा जो अंतरिक्ष में सैर करने की सपना नहीं देखता होगा. खैर सपने तो सब देखते हैं लेकिन ऐेसे खुशनसीब बहुत कम ही होते हैं, जिनका ख्वाब पूरा हो पाता है. हालांकि, अब कुछ लोगों का यह ख्वाब पूरा होने जा रहा है. करीब दो साल बाद आज ब्लू ओरिजिन छह लोगों को अंतरिक्ष के सैर पर भेजने वाला है. बता दें कि साल 2022 में इसका एक रॉकेट हादसे का शिकार हो गया था, जिसके बाद कंपनी ने उड़ान पर प्रतिबंध लगा दी थी.
पूर्व वायुसेना पायलट एड ड्वाइट भी भरेंगे उड़ान
दो साल बाद एक बार फिर अमेजन कंपनी के फाउंडर जेफ बेजोस की कंपनी सबऑर्बिटल रॉकेट को लॉन्च करने के लिए तैयार हैं. इससे अंतरिक्ष पर्यटन बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ने की संभावना है. ब्लू ओरिजिन जिन छह लोगों को अंतरिक्ष भेजा जा रहा है उनमें पूर्व वायुसेना पायलट एड ड्वाइट भी शामिल हैं. इन्हें 1961 में अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी ने देश के पहले अश्वेत अंतरिक्ष यात्री कैडिंडेट के तौर पर चुना था, लेकिन उन्हें कभी भी अंतरिक्ष में उड़ान भरने का मौका नहीं मिला.
छह लोग भरेंगे उड़ान
जानकारी के अनुसार, अमेरिका के समय के मुताबिक सुबह साढ़े आठ बजे करीब पश्चिम टेक्सास में कंपनी के लॉन्च साइट वन बेस से छह लोग उड़ान भरने वाले हैं. इस उड़ान के साथ ही पूर्व वायुसेना पायलट एड ड्वाइट एक नया इतिहास रचेंगे. पायलट ड्वाइट की 90 साल, आठ महीने और 10 दिन है. इसके साथ पूर्व वायुसेना पायलट अंतरिक्ष में जाने वाले सबसे उम्रदराज शख्स बन जाएंगे. वह स्टार ट्रेक एक्टर विलियम शैटनर के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे.
जानिए कौन हैं विलियम शैटनर
विलियम शैटनर का जन्म 22 मार्च, 1931 को कनाडा में हुआ था. यह कनाडाई एक्टर के तौर पर जाने जाते हैं. शैटनर एक एक्टर होने के साथ ही लेखक, डायरेक्टर, प्रड्यूसर, स्क्रीनराइटर और गायक हैं. उन्होंने साल 2021 में अंतरिक्ष का सफर किया था. अंतरिक्ष की सफर के दौरान शैटनर की उम्र 90 साल की थी. विलियम शैटनर ने अंतरिक्ष की यात्रा कर सबसे ज्यादा उम्र के अंतरिक्ष यात्री बनने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था.
अंतरिक्ष में उड़ान भरने वालों में एक भारतीय
अंतरिक्ष की उड़ान भरने वालों में एक भारतीय भी शामिल है. भारत के गोपीचंद थोटाकुरा अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय पर्यटक बनेंगे. इसकी जानकारी कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही दी थी. ब्लू ओरिजिन के न्यू शेफर्ड-25 (एनएस-25) मिशन के लिए थोटाकुरा क्रू मेंबर सेलेक्ट हुए. थोटाकुरा पांच अन्य लोगों के साथ अंतरिक्ष की सैर करेंगे.
ये भी पढ़ें :- नेपाल की ‘प्रचंड’ सरकार को फिर से सिद्ध करना होगा बहुमत, दो साल में चौथी बार हासिल करना होगा विश्वासमत