रूस में हुए हेलिकॉप्टर हादसे में मारे गए सभी लोगों के शव बरामद, अधिकारियों ने शुरू की जांच

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Russian helicopter crash: रूस के सुदूर पूर्व में शनिवार को एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में 22 लोगों की जान चली गई. जानकारी के अनुसार यह हादसा कमचातका क्षेत्र में हुआ जो एक प्राचीन प्रायद्वीप है और वहां कई ज्वालामुखी हैं. रूस के आपातकालीन मंत्रालय ने बताया कि हेलीकॉप्टर हादसे में मारे गए सभी 22 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं. हेलिकॉप्टर पर पर्यटक सवार थे. मृतकों में चालक दल के सभी सदस्य शामिल हैं. जहां पर हादसा हुआ है, वह क्षेत्र अपनी सुंदरता और समृद्ध वन्य जीवन के लिए मशहूर है.

हादसे की वजह जानिए

दरअसल, शनिवार को 19 यात्रियों और चालक दल के तीन सदस्यों के साथ एक एमआई-8 हेलीकॉप्टर ने वाचकाजेत्स ज्वालामुखी के करीब से उड़ान भरी थी, इसके कुछ देर बाद ही यह हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया. हेलिकॉप्टर का मलबा अगले दिन मिला. रूस की समाचार एजेंसी की मानें तो संभवत: यह हादसा खराब मौसम में कम दृश्यता के कारण हुआ रहा होगा. हालांकि, इसकी जांच की जा रही है.

जांच की हो गई शुरुआत

रूस में हुए इस हेलिकॉप्टर हादसे की जांच की जा रही है. कानून प्रवर्तन निकाय की स्थानीय शाखा ने एक बयान जारी कर कहा कि हादसे की जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि एमआई-आठ दो इंजन वाला हेलीकॉप्टर है, जिसको 1960 के दशक में विकसित किया गया है. इसका रूस के साथ अन्य कई देशों में व्यापक तौर पर इस्तेमाल किया जाता रहा है.

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This