Senegal Boeing Plane Skids Off Runway: सेनेगल से फिसला बोइंग 737 विमान, 85 यात्री थे सवार: 10 घायल

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Senegal Boeing Plane Skids Off Runway: सेनेगल से एक विमान हादसे की खबर सामने आई है. यहां पर उस वक्त बड़ा हादसा हो गया, जब बोइंग 737 विमान राजधानी डकार के रवने पर फिसल गया. जिस विमान के फिसलने की खबर सामने आई है, उसमे 85 लोग सवार थे. जानकारी के मुताबित इस हादसे में करीब 10 लोगों के घायल होने की खबर है. हालांकि, इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है.

इस हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, इस हादसे को लेकर सेनेगल के परिवहन मंत्री ने इस हादसे को लेकर एक बयान जारी किया है. इस बयान में कहा गया है कि ‘ट्रांसएयर’ द्वारा संचालित ‘एयर सेनेगल’ की उड़ान बुधवार देर रात बमाको जा रही थी. परिवहन मंत्री ने बताया कि विमान में 79 यात्री, दो पायलट और चालक दल के चार सदस्य सवार थे. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और विमान में सवार अन्य लोगों को एक होटल में ठहराया गया है.

इस्तांबुल हवाई अड्डे पर भी हुआ हादसा

सेनेगल विमान हादसे पहले इस्तांबुल एयरपोर्ट पर भी विमान दुर्घटना की खबर सामने आई है. यहां पर बोइंग 767 कार्गो विमान के गियर लैंडिंग करने के दौरान फेल हो गए. जो खबर सामने आई उसके अनुसार विमान के आगे का पहिया खुला ही नहीं. बिना आगे के पहिए खुले ही विमान को लैंड कराया गया. हालांकि, इस घटना मेंं किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. विमान के लैंडिंग गियर फेल होने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है.

यह भी पढ़ें: चीन की ‘पांडा कूटनीति’ के बाद चर्चा में मलेशिया की नीति, ऑयल खरीदने पर मिलेगा ओरांगुटान

Latest News

सच्चे इंसान के रूप में जो आपको परिवर्तित करें वही है धर्म: दिव्य मोरारी बापू 

Puskar/Rajasthan: परम पूज्य संत श्री दिव्य मोरारी बापू ने कहा, धर्म वह नहीं है जो आपको बेहोश करे, धर्म...

More Articles Like This