Senegal Boeing Plane Skids Off Runway: सेनेगल से एक विमान हादसे की खबर सामने आई है. यहां पर उस वक्त बड़ा हादसा हो गया, जब बोइंग 737 विमान राजधानी डकार के रवने पर फिसल गया. जिस विमान के फिसलने की खबर सामने आई है, उसमे 85 लोग सवार थे. जानकारी के मुताबित इस हादसे में करीब 10 लोगों के घायल होने की खबर है. हालांकि, इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है.
A Transair Boeing 737-38J aircraft (6V-AJE) received substantial damage after it did a Runway excursion at Blaise Diagne International Airport (AIBD) on Thursday, 9 May 2024 at around 1 am.#aircraft pic.twitter.com/Sg3X8tsa8B
— FL360aero (@fl360aero) May 9, 2024
इस हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, इस हादसे को लेकर सेनेगल के परिवहन मंत्री ने इस हादसे को लेकर एक बयान जारी किया है. इस बयान में कहा गया है कि ‘ट्रांसएयर’ द्वारा संचालित ‘एयर सेनेगल’ की उड़ान बुधवार देर रात बमाको जा रही थी. परिवहन मंत्री ने बताया कि विमान में 79 यात्री, दो पायलट और चालक दल के चार सदस्य सवार थे. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और विमान में सवार अन्य लोगों को एक होटल में ठहराया गया है.
इस्तांबुल हवाई अड्डे पर भी हुआ हादसा
सेनेगल विमान हादसे पहले इस्तांबुल एयरपोर्ट पर भी विमान दुर्घटना की खबर सामने आई है. यहां पर बोइंग 767 कार्गो विमान के गियर लैंडिंग करने के दौरान फेल हो गए. जो खबर सामने आई उसके अनुसार विमान के आगे का पहिया खुला ही नहीं. बिना आगे के पहिए खुले ही विमान को लैंड कराया गया. हालांकि, इस घटना मेंं किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. विमान के लैंडिंग गियर फेल होने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें: चीन की ‘पांडा कूटनीति’ के बाद चर्चा में मलेशिया की नीति, ऑयल खरीदने पर मिलेगा ओरांगुटान