Bolivia: दक्षिण अमेरिकी देश बोलीविया में तख्तापलट की कोशिश फेल, जनरल जुआन गिरफ्तार, जानें मामला

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bolivia: अंतरराष्‍ट्रीय आक्रोश के बीच, दक्षिण अमेरिकी देश बोलीविया में बुधवार को तख्तापलट की कोशिश नाकाम हो गयी है. बख्तरबंद गाड़ियों और टैंक पर सवार सैनिकों ने राष्‍ट्रपति भवन के दरवाजे पर हमला कर दिया. राष्‍ट्रपति लुइस आर्से ने इसे तख्‍तापलट की कोशिश बताया. साथ ही आर्से ने तख्‍तापलट की कोशिश विफल होने पर लोगों को धन्‍यवाद दिया.

जनरल को किया गिरफ्तार

तख्‍तापलट की कोशिश किसी फिल्‍म के जैसा ही था. जनरल जुआन जोशे जुनिंगा अपने समर्थक सैनिकों के साथ राष्‍ट्रपति भवन के दरवाजे तोड़ते हुए घुसे. राष्‍ट्रपति आर्स मानो पहले से ही इंतजार में बैठै थे. सैनिकों को रोकने के लिए राष्ट्रपति भवन के सुरक्षाकर्मियों ने घेराबंदी कर रखी थी. राष्‍ट्रपति ने जनरल जुआन से कहा कि कमांडर इन चीफ के रूप में मैं तुम्हें अभी इसी वक्त वापस जाने का आदेश देता हूं. इस अनुशासनहीनता को हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

जब तक कि जनरल जुआन कुछ समझ पाते, इससे पहले ही लुईस आर्स ने सेना के एक सीनियर कमांडर को जनरल बनाने की घोषणा की. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सैनिकों के चौक से पीछे हटने के बाद बोलीविया के अधिकारियों ने जनरल कमांडर जुआन को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, नवनियुक्त सेना प्रमुख जोस विल्सन सांचेज ने सभी सैनिकों को अपने बैरकों में वापस जाने का आदेश दिया.

जनरल का दावा, राष्ट्रपति के कहने पर किया था तख्तापलट

गिरफ्तार होने से पहले जनरल कमांडर जुआन ने बेहद सनसनीखेज आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि खुद राष्ट्रपति आर्से ने ही उन्हें ऐसा करने के लिए कहा था. जनरल जुआन की मानें तो राष्ट्रपति ने उनसे कहा कि हालात बेहद खराब है तो कुछ ऐसा करो जिससे मेरी लोकप्रियता बढ़े. इस पर जब जनरल ने राष्ट्रपति से पूछा कि क्या बख्तरबंद वाहन निकाले जाएं तो राष्ट्रपति आर्स ने उन्हें बाहर निकालने के लिए कहा.

जुआन के आरोप को सरकार ने किया खारिज

हालांकि जनरल जुआन के इस आरोप को बोलिविया की सरकार ने खारिज कर दिया है. बोलिविया के न्याय मंत्री इवान लीमा ने उनके आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि जनरल जुआन झूठ बोल रहे हैं और अपनी कार्रवाई को सही ठहराने और सजा से बचने के लिए ऐसी बाते कर रहे हैं.

 क्यों हुआ कथित तख्तापलट?

2020 से बोलिविया के राष्‍ट्रपति पद संभाल रहे लुइस आर्से ने एक संकटग्रस्त सरकार का नेतृत्व किया है, जो वाम और दक्षिणपंथी दोनों के दबाव का सामना कर रही है. आर्से के नेतृत्व में, सांता क्रूज़ जैसे प्रांतों में दक्षिणपंथी ताकतों ने उन उपायों के विरूद्ध घातक हमले किए हैं, जिनके बारे में उनका मानना ​​है कि उन्हें सत्ता से दूर रखने के लिए डिज़ाइन किया गया है. पिछले वर्ष ही, एक प्रमुख विपक्षी नेता लुइस फर्नांडो कैमाचो को 2019 की राजनीतिक गिरफ्तारी में उनकी कथित भूमिका के लिए अरेस्‍ट किया गया था. बता दें कि बोलीविया के आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते पिछले कुछ समय से लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें :- Pakistan News: आसमान से पहचान खो देगा पाकिस्तान, सबकुछ बेचने को मजबूर शहबाज शरीफ!

 

More Articles Like This

Exit mobile version