Pakistan: पाकिस्तान से बम धमाके की खबर सामने आई है. शुक्रवार सुबह क्वैटा शहर के हरनाई इलाके में बम विस्फोट हुआ, जिसमें 9 मजदूरों की मौत हो गई है. सभी मजदूर सुबह काम पर जा रहे थे. बम विस्फोट किसने किया और क्यों, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. जियो न्यूज के अनुसार, पाकिस्तान के क्वैटा शहर के हरनाई में बस से मजदूर कोयला खादानों की ओर जा रहे थे. इसी दौरान सड़क किनारे आईईडी बम ब्लास्ट हो गया.
100 दिन पहले इसी शहर में हुआ था धमाका
इस विस्फोट में 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि अन्य 6 लोग घायल हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. इससे पहले भी पिछले साल 9 नवंबर को क्वैटाकके रेलवे स्टेशन के पास विस्फोट हुआ था. इस धमाके में 20 लोगों की मौत हो गई थी. इसे फिदायीन हमला कहा गया.
साउथ एशिया टेररिज्म पोर्टल के अनुसार, पाकिस्तान में पिछले साल में फिदायीन हमले की वजह से 524 नागरिकों ने जान गंवा दी. इस साल आतंकी हमले में अब तक 30 से ज्यादा लोग मारे गए हैं. पाकिस्तान में अब तक जितने भी बम धमाके इस तरह के हुए हैं, इन सभी ब्लास्ट में आईईडी का इस्तेमाल किया गया है. आईईडी उपलब्ध कराए जाने को लेकर भी पाकिस्तान में सवाल खड़े होते रहे हैं.
5 साल में 1600 से अधिक लोगों की मौत
साउथ एशिया टेररिज्म पोर्टल के अनुसार पाकिस्तान में पिछले 5 वर्ष में 1600 से अधिक आम नागरिकों की मौत हो चुकी है. साल 2020 में बम धमाके और अन्य आतंकी हमले के चलते 169 आम नागरिकों की मौत हो गई थी. वहीं 2021 में मरने वालों की संख्या बढ़कर 215 और 2022 में 229 पर पहुंच गया. पाकिस्तान में पिछले 5 साल में आतंकी हमले में आम नागरिकों के मरने की संख्या में इजाफा हुआ है.
ये भी पढ़ें :- भारत जाएगा 26/11 मुंबई हमले में शामिल तहव्वुर राणा… PM मोदी के सामने राष्ट्रपति ट्रंप का ऐलान