Bomb Threat: बीते कुछ समय से अमेरिकी डेमोक्रेटिक नेताओं और सांसदों को लगातार बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है. ऐसे में ही गुरुवार को भी चार डेमोक्रेटिक सांसदों को उनके घर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. वहीं, इससे एक दिन पहले डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट के नामित कई सदस्यों को भी धमकी मिली थी.
अमेरिका में आए दिन मिल रहे ऐसे धमकियों से एक ओर जहां देश में हंडकंप मचा हुआ है, वहीं दूसरी ओर संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) भी हैरान है. फिलहाल इस मामले में जांच की जा रही है. बता दें कि इस बार डेमोक्रेटिक सांसदों और उनके कार्यालयों ने खुद बम थ्रेट मिलने की जानकारी दी है.
पुलिस को नहीं मिला कोई सबूत
ऐसे में प्रतिनिधि सभा सदस्यों जिम हिम्स, जो कोर्टनी, जॉन लार्सन और जहाना हेस ने धमकियां मिलने की जानकारी साझा की है. हालांकि पुलिस का कहना है कि अब तक उन्हें सांसदों की संपत्तियों पर विस्फोटक सामग्री से संबंधित कोई सबूत नहीं मिला है. साथ ही यह भी पता नही चल सका है कि राज्य से प्रतिनिधि सभा के पांचवें डेमोक्रेटिक सदस्य रोसा डेलाउरो और कनेक्टिकट से डेमोक्रेटिक पार्टी के दो सीनेटर को भी धमकियां मिली हैं या नहीं.
नहीं रुक रहा धमकियों का सिलसिला
वहीं, इससे एक दिन पहले अमेरिकी कैबिनेट के कई नामित शीर्ष प्रशासनिक पदों पर नियुक्त लोगों और उनके परिवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली. थी. हालांकि संघीय जांच एजेंसी इसकी जाच कर रही है. वहीं, इस मामले को लेकर अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने इन धमकियों के विरुद्ध कार्रवाई की है.
इसे भी पढें:-जर्मनी के म्यूनिख में सीएम मोहन यादव ने प्रवासी भारतीयों के साथ की बातचीत, कहा…