Brazil: पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो पर लगा मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप, सरकारी तोहफे से जुड़ा है मामला

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Brazil: ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो पर सऊदी अरब से मिले कीमती उपहारों को लेकर मनी लॉन्ड्रिंग करने का आरोप लगाया गया है. वहीं, ब्राजीली मीडिया के अनुसार संघीय पुलिस ने बोल्सोनारो पर मनी लॉन्ड्रिंग, गबन और आपराधिक संगठन का दोषी ठहराया है. दरअसल, यह मामला 32 मिलियन डॉलर के हीरे के आभूषणों से जुड़ा है, जिसे अक्टूबर 2021 में सीमा शुल्क विभाग ने जब्त किया था.

पूर्व राष्‍ट्रपति पर लगे ये आरोप

बता दें कि जेयर बोल्सोनारो साल 2019 से लेकर 2022 तक ब्राजील के राष्ट्रपति रहे थे. इस दौरान उन्‍होंने सऊदी अरब की आधिकारिक यात्रा की थी. बोल्सोनारो पर आरोप है कि उन्हें इस यात्रा के दौरान सऊदी अरब सरकार से करीब 68 हजार डॉलर के महंगे आभूषण तोहफे में मिले थे. जिन्‍हें बोल्सोनारो ने बेचकर नकदी अपने पास रख ली थी, जो कानून का उल्लंघन है.

हालांकि पूर्व राष्‍ट्रपति ने इन आरोपों को खारिज का दिया है. वहीं, उनके बेटे और ब्राज़ील के सीनेटर फ़्लेवियो बोल्सोनारो ने भी अपने पिता पर लगे आरोपों को आधारविहीन बताया है साथ ही उन्‍होंने इसे खुला और बेशर्म उत्पीड़न करार दिया है.

बोल्सोनारो के खिलाफ चल रही कई मामलों में जांच

वहीं,संघीय पुलिस द्वारा बोल्‍सोनारों को आरोपी बनाए जाने के बाव भी ब्राजील के अटॉर्नी जनरल कार्यालय ने अभी तक देश के संघीय सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष बोल्सोनारो के खिलाफ़ कोई औपचारिक आरोप जारी नहीं किया है.  वहीं, बोल्सोनारो के खिलाफ राष्ट्रपति पद छोड़ने के बाद उनके समर्थकों द्वारा दंगे करने के मामले में भी जांच चल रही है. इसके साथ ही कोरोना महामारी के दौरान कोरोना वैक्सीन कार्ड में कथित हेरा-फेरी के ममाले में भी जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें:- Russia: रूस ने ‘परमाणु मोबाइल मिसाइल’ का किया परीक्षण, 100 किमी से अधिक दूरी तक हमला करने में है सक्षम

Latest News

चिली के राष्ट्रपति ने संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी सदस्यता का किया समर्थन, ट्रंप नीति केा लेकर कही ये बात

Gabriel Boric Font: इन दिनों चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फॉन्ट भारत दौरे पर है. इसी बीच बुधवार को उन्‍होंने भारतीय विश्व मामलों...

More Articles Like This

Exit mobile version