Brazil News: ब्राजील की सुप्रीम कोर्ट से एलन मस्क को बड़ी राहत, ‘एक्स’ की फिर हुई वापसी

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Brazil News: ब्राजील की सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को एलन मस्क को बड़ी राहत दी है. सुप्रीम कोर्ट ने ब्राजील में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर लगे बैन को हटाने का आदेश दे दिया है. बताते चले कि ब्राजील में पिछले एक महीने से अधिक समय से एक्स पर बैन लगाया गया था.

30 अगस्त को बैन हुआ था एक्स

दरअसल, ब्राजील में एलन मस्क के एक्स को 30 अगस्त को ब्राजील में बंद कर दिया गया था, जो एक्स के सबसे बड़े बाजारों में से एक है. ब्राजील की आबादी लगभग 213 मिलियन है. जिसमें यहां एक्स के उपयोगकर्ताओं की संख्या 20 से 40 मिलियन के बीच अनुमानित है. एक्स बैन होने से एलन मस्क को भारी नुकसान हुआ है. वहीं, एक बार फिर एक्स की सेवाएं शुरू होने से मस्क को बड़ी राहत मिली है.

जानिए क्यों लगाया था एक्स पर बैन

सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस डी मोरेस ने एलन मस्क के साथ धुर-दक्षिणपंथी खातों और गलत सूचना के मुद्दों पर बहस के बाद देश में एक्स पर बैन लगा दिया था. इसके बाद, एलन मस्क ने जस्टिस डी मोरेस की आलोचना भी की थी. मस्क ने जस्टिस डी मोरेस को सत्तावादी और सेंसर कहा था. इसके बावजूद भी एक्स के राष्ट्रव्यापी निलंबन समेत उनके फैसलों को उनके साथियों द्वारा बार-बार बरकरार रखा गया था.

वहीं, एलन मस्क के सार्वजनिक दावों के बावजूद, एक्स ने डी मोरेस की सभी मांगों का पालन किया है. इनमें प्लेटफॉर्म से कुछ अकाउंट को ब्लॉक करना, बकाया जुर्माना भरना और एक कानूनी प्रतिनिधि का नाम शामिल करना शामिल था. बाद में ऐसा करने में विफलता के कारण निलंबन शुरू हो गया था.

कोर्ट ने लगाया था इतना जुर्माना

बैन हटाने की मांग पर कोर्ट ने कहा था कि एक्स और उसके ब्राजीलियाई कानूनी प्रतिनिधि को अदालत की ओर से लगाए गए 1.83 मिलियन रीस (करीब 34 लाख डॉलर) के जुर्माने का निपटान करना होगा. इसके बाद ही यह प्लेटफॉर्म ब्राजील में चल पाएगा. इससे पहले प्लेटफॉर्म को ब्राजील में बैन करते हुए लगाए गए जुर्माने के अलावा सुप्रीम कोर्ट ने 10 मिलियन रीस (18 लाख) का नया जुर्माना भी लगा दिया था.

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This

Exit mobile version