क्या X होगा बैन? Elon Musk और ब्राजील कोर्ट के बीच बढ़ा विवाद, जानिए क्यो सख्त हुई सर्वोच्च अदालत

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Brazil Supreme Court: ब्राजील की शीर्ष अदालत दिग्गज कारोबारी एलन मस्क को लेकर सख्त हो गई है. दरअसल, पॉपुलर माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (X) के सेंसरशिप को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Brazil Supreme Court) में मामला चल रहा है. जिससे लेकर कोर्ट ने उन्‍हें एक कानूनी प्रतिनिधि नियुक्त करने को कहा है. साथ ही ऐसा करने पर देशभर में एक्स को बैन करने की धमकी भी दी  है.

बता दें कि अगस्त महीने की शुरुआत में ही एलन मस्‍क ने कहा था कि वह ब्राजील में अपना काम बंद कर रहे है.  वहीं, कोर्ट के इस आदेश के पहले ही उन्‍होंने कहा एक पोस्‍ट कर कहा था कि हमें उम्मीद था कि ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को देर रात एक्स को बंद करने का आदेश देगी. एक्‍स ने अपने पोस्‍ट में कहा कि ब्राजील सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश एलेक्जेंडर डी मोरेस समयसीमा बीत जाने के कुछ समय बाद ही एक्स को जल्द बंद करने का आदेश दे देंगे

वित्‍तीय लेनदेन पर लगी रोक

ब्राजील सुप्रीम कोर्ट ने इससे पहले एलन मस्क के स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट फर्म के स्थानीय बैंक अकाउंट को ब्लॉक करने का आदेश दिया.जिसमें मस्‍क की 40 प्रतिशत की भागीदारी थी. फिलहाल एक्स और ब्राजील कोर्ट के विवादों से एलन मस्क को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि स्टारलिंक ने पुष्टि करके बताया कि उसे जज से एक आदेश मिला है, जिसके तहत कंपनी को ब्राजील में वित्तीय लेनदेन करने पर रोक लगाई गई है.

कोर्ट आम ब्राजीलियाई लोगों को भी कर रहा दंडित

ऐसे में गुरुवार को मस्क ने अपने एक पोस्‍ट के जरिए मोरेस पर हमला किया. साथ ही स्टारलिंक के बैंक अकाउंट को ब्लॉक करने के फैसले को भी अवैध बताया. मस्‍क ने कहा कि जज के इस आदेश का प्रभाव शेयरधारकों के साथ-साथ आम ब्राजीलियाई लोगों को भी पड़ेगा. अदालत कंपनी के साथ ही शेयरधारकों और आम ब्राजीलियाई लोगों को भी दंडित कर रहा है.

इसे भी पढें:-IDF: ‘वेस्ट बैंक’ में इजरायली सेना को मिली बड़ी कामयाबी, मस्जिद में छिपे 5 आतंकियों को किया ढेर

Latest News

पद्मश्री अशोक भगत के विकास भारती कार्यालय में विश्वकर्मा जयंती एवं PM मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का हुआ शुभारम्भ

विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राँची विश्वविद्यालय के सभागार में कौशल विकास एवं...

More Articles Like This