ब्राजील में टमाटर के फॉर्म हाउस पहुंचे शिवराज सिंह चौहान, मशीनीकृत तकनीक की सरहना की

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

BRICS: केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ब्रिक्स कृषि मंत्रियों की 15वीं बैठक में भाग ली. इस बैठक का आयोजन ब्राजील के ब्रासीलिया में किया गया. इस दौरान भारत का प्रतिनिधित्‍व कर रहे चौहान ब्राजील के कृषि एवं पशुधन मंत्री कार्लोस हेनरिक बाक्वेटा फावारो, कृषि विकास एवं पारिवारिक कृषि मंत्री लुईज पाउलो टेक्सेरा के साथ द्विपक्षीय बैठक की, जो कृषि, कृषि-प्रौद्योगिकी, ग्रामीण विकास और खाद्य सुरक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में भारत और ब्राजील के बीच सहयोग बढ़ाने पर केंद्रित रही.

इस बार के ब्रिक्स कृषि मंत्रिस्तरीय बैठक का विषय “ब्रिक्स देशों के बीच सहयोग, नवाचार और न्यायसंगत व्यापार के माध्यम से समावेशी और टिकाऊ कृषि को बढ़ावा देना है.” वहीं, इस बैठक में भारत के अलावा, ब्राजील, रूस, चीन, दक्षिण अफ्रीका, सऊदी अरब, मिस्र, संयुक्त अरब अमीरात, इथियोपिया, इंडोनेशिया और ईरान सहित ब्रिक्स सदस्य देशों के कृषि मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के भाग ली.

‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल के तहत वृक्षारोपण अभियान में लेंगे भाग

सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री शिवराज साओ पाउलो में प्रमुख ब्राजीलियाई कृषि व्यवसाय कंपनियों के प्रमुख और ब्राज़ीलियाई वनस्पति तेल उद्योग संघ के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे. साथ ही कृषि मूलय श्रृंखला में भागीदारी और निवेश के अवसरों की तलाश करेंगे. इसके अलावा, पर्यावरण संरक्षण के संबंध में जागरूकता बढ़ाने और मातृत्व को सम्मानित करने के उद्देश्य से वह ‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल के तहत ब्रासीलिया में भारतीय दूतावास में वृक्षारोपण अभियान में भी भाग लेंगे.

भारतीय प्रवासियों के साथ करेंगे बातचीत

इसी बीच शिवराज सिंह चौहान साओ पाउलो में भारतीय प्रवासियों के साथ बातचीत करेंगे और द्विपक्षीय संबंधों में सांस्कृतिक राजदूत और योगदानकर्ता के रूप में उनकी भूमिका को मान्यकता देंगे. भारत की यह यात्रा ब्रिक्स देशों के साथ सहयोग को मजबूत करने और कृषि नवाचार और दक्षिण-दक्षिण सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए भारत की प्रतिबद्धता के अनुरूप है.

केंद्रीय मंत्री ने शेयर की तस्वीरें

हालांकि केंद्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर अपनी इस यात्रा की जानकारी दी. उन्होंने एक्स पर लिखा कि ”ब्राजील में BRICS कृषि मंत्रियों की बैठक में भाग लेने पहुंचा हूं. इस दौरान आज साओ पाउलो में ब्राजील के कृषि व्यापार समुदाय के सदस्यों से संवाद हुआ. कृषि व्यापार, खाद्य प्रसंस्करण, बायोफ्यूल, बायोएनर्जी, तकनीकी नवाचार व आपूर्ति श्रृंखला के एकीकरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सार्थक चर्चा हुई है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि दोनों देशों के परस्पर सहयोग और संयुक्त प्रयासों से न केवल हमारे किसान सशक्त तथा समृद्ध होंगे, बल्कि वैश्विक खाद्य सुरक्षा को भी नई दिशा मिलेगी.”

वहीं, एक अन्यु पोस्ट में उन्होंने लिखा कि ”ब्राजील प्रवास के दौरान कई तरह के अनुभवों और तकनीकों से समृद्ध होने का अवसर मिल रहा है. यहां आकर मैं खेती देख भी रहा हूं और कई नई चीजें सीख भी रहा हूं. ब्राजील में टमाटर के खेत में सिंचाई की व्यवस्था देखी. यहां कम पानी में ज्यादा सिंचाई की व्यवस्था की गई है. ये सारा System Controlled है, जिससे पौधे को जितनी जरूरत है, उतना पानी दिया जाता है.”

इसे भी पढें:-अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने किया संयुक्त सैन्य अभ्यास तो भड़का उत्तर कोरिया, दे डाली ये धमकी

Latest News

World Liver Day: त्वचा में खुजली और भूख में कमी… कहीं आपका लिवर बीमार तो नहीं, जानिए फैटी लिवर के लक्षण

World Liver Day 2025: लिवर हमारे शरीर के अहम अंगों में से एक है. ये एक या दो नहीं...

More Articles Like This

Exit mobile version