BRICS देशों के NSA और विदेश मंत्रियों की बैठक में नहीं शामिल होंगे अजीत डोभाल-एस जयशंकर

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

BRICS NSAs and FMs meet: रियो डी जेनेरियो में 6-7 जुलाई को ब्रिक्स शिखर सम्मेलन होने वाला है, जिसमें कृत्रिम बुद्धिमत्ता और जलवायु वित्त पर खास दस्तावेज तैयार करने के साथ ही इसे अपनाएं जाने की भी उम्‍मीद है. वहीं, इससे पहले 30 अप्रैल को ब्राजील में ब्रिक्स एनएसए और विदेश मंत्रियों की बैठक होने वाली है, लेकिन भारत के एनएसए अजीत डोभाल और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर इस बैठक में शामिल नहीं होंगे.

दरअसल, पहलगाम आतंकवादी हमलों के बाद पाकिस्तान के साथ तनाव बढ़ने के कारण एनएसए अजीत डोभाल और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर अगले हफ्ते होने वाली ब्रिक्स एनएसए और विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल नहीं होंगे.

इन मुद्दों पर चर्चा होन के आसार

सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में अजीत डोभाल की जगह डिप्टी एनएसए पवन कपूर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. इस दौरान सीमा पार आतंकवाद के साथ-साथ दूसरे अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दों पर भी चर्चा होने की संभावना है. ब्रिक्स एनएसए के इस बैठक में सीमा पार आतंकवाद, आतंकियों को मिलने वाली फंडिंग और उनके नेटवर्क को खत्म करना इस बैठक के सबसे अहम मुद्दों में शामिल रहेगा.

दरअसल, 30 अप्रैल को होने वाले इस बैठक में 11 ब्रिक्स देशों के विदेश मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जुलाई में होने वाले शिखर सम्मेलन के एजेंडे को तय करने और उसे बेहतर बनाने के विषयों पर चर्चा की जा सकती है. इस दौरान कृत्रिम बुद्धिमत्ता, जलवायु वित्त, सीमा पार भुगतान की पहल और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं में सुधार जैसे मुद्दों पर खास फोकस रह सकता है.

इसे भी पढें:-पहलगाम हमले के पीड़ितों के लिए नेपाल में शोक सभा का आयोजन, शहीद पर्यटकों को दी गई श्रद्धाजंलि

Latest News

MP: मंदसौर में हादसा, बाइक से टकराकर कुएं में गिरी कार, 11 लोगों की मौत, तीन घायल

MP Accident: मध्य प्रदेश में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यह हादसा मंदसौर जिले के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र में...

More Articles Like This