सीमा पर शांति प्राथमिकता…, पांच साल में पहली बार पीएम मोदी- शी जिनपिंग की औपचारिक मुलाकात

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi- Xi Jinping Bilateral Meeting: 23 अक्टूबर, बुधवार को रूस के कजान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की द्विपक्षीय वार्ता हुई. आज से 5 साल पहले पूर्वी लद्दाख में चीनी घुसपैठ के बाद दोनों देशों के संबंधों में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. लेकिन इस सम्मेलन में भारत और चीन ने द्विपक्षीय बैठक की और सीमा पर शांति बनाए रखने की सहमती जताई. आइए जानते हैं दोनों देशों के बीच क्या-क्या बातें हुईं…

सीमा पर सहमति का स्वागत है- पीएम मोदी

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की बैठक करीब 50 मिनट तक चली. द्विपक्षीय बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा, “वैश्विक शांति और स्थिरता के लिए हमारी बैठक अहम है. सीमा पर सहमति का स्वागत है. मुझे विश्वास है कि हम खुले मन से बातचीत करेंगे और हमारी चर्चा कंस्ट्रक्टिव होगी.”

पांच साल बाद औपचारिक मुलाकात

वहीं, द्विपक्षीय बैठक के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा, “कजान में आपसे मिलकर मुझे बहुत खुशी हुई. पांच साल में पहली बार औपचारिक मुलाकात हुई है. हमारे दोनों देशों के लोग और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय दोनों हमारी बैठक पर बहुत ध्यान दे रहे हैं. चीन और भारत दोनों प्राचीन सभ्यताएं, प्रमुख विकासशील देश और ग्लोबल साउथ के महत्वपूर्ण सदस्य हैं. हम दोनों अपने-अपने आधुनिकीकरण प्रयासों में एक महत्वपूर्ण चरण में हैं. यह हमारे दोनों देशों और लोगों के मौलिक हितों की सबसे अच्छी सेवा करता है.”

बैठक के बाद पीएम मोदी ने किया ट्वीट

भारत और चीन की द्विपक्षीय बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, “कज़ान ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के मौके पर राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की. भारत-चीन संबंध हमारे देशों के लोगों और क्षेत्रीय और वैश्विक शांति और स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण हैं. आपसी विश्वास, आपसी सम्मान और आपसी संवेदनशीलता द्विपक्षीय संबंधों का मार्गदर्शन करेगी.”

ये भी पढ़ें- कनाड़ा ने चीन के साथ छेड़ा Trade War! स्टील और एल्युमीनियम पर लगाया 25% का टैरिफ

More Articles Like This

Exit mobile version