BRICS Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22-23 अक्टूबर को रूस के दौरे पर रहेंगे. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए 22 अक्टूबर को पीएम मोदी रूस पहुंचेगे. इससे पहले आठ जुलाई को भी पीएम मोदी ने रूस का दौरा किया था. इस दौरान पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ व्यापार और रक्षा सौदों सहित द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण पहलुओं चर्चा की थी.
बता दें कि इस बार ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन रूस के कजान में किया जाना है. ऐसे में इस दौरे के दौरान पीएम मोदी ब्रिक्स सदस्यीय देशों के साथ द्विपक्षीय बैठक कर सकते हैं.
क्या है ब्रिक्स शिखर सम्मेलन?
दरअसल ब्रिक्स पांच देशों का समूह है, जिसमें ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अमेरिका शामिल हैं. वहीं, हाल ही में इस समूह में मिस्र, इथियोपिया, ईरान, सउदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात भी शामिल हुए है और सऊदी अरब ने भी कुछ दिनों पहले ही इस समूह में शामिल होने की इच्छा जाहिर की है.
ऐसे में बढ़ती सदस्यता के साथ ब्रिक्स दुनिया की 45 प्रतिशत आबादी और 28 फीसदी अर्थव्यवस्था का प्रतिनिधित्व करने वाला संगठन बन गया है.
चीनी राष्ट्रपति भी लेंगे हिस्सा
रूस के कजान में आयोजित हो रहे इस सम्मेलन में पीएम मोदी के अलावा चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी शामिल होंगे. करीब एक बाद ऐसा हो रहा है जब पीएम मोदी और जिनपिंग एक साथ एक ही मंच पर होंगे. हालांकि, इससे पहले दोनों नेताओं की मुलाकात अगस्त 2023 में दक्षिण अफ्रीका में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान ही हुई थी.
इसे भी पढें:-पड़ोसी देश कट्टर शत्रु, नि:संकोच करें हमला…,उत्तर कोरियाई तानाशाह ने सैनिकों को दिया ये आदेश