Britain Illegal Migration: ब्रिटेन ने अवैध प्रवासन पर रोक लगाने के उपायों के तहत बड़े कदम उठाए हैं. दरअसल, गुरुवार को ब्रिटेन सरकार ने मानव तस्करी करने वाले गिरोहों से निपटने और ऐसे अपराध को बढ़ावा देने वाली अवैध फाइनेंसिंग को रोकने के लिए नए प्रतिबंधों की घोषणा की है, जिसे इस साल के अंदर ही लागू किया जा सकता है.
बता दें कि ब्रिटेन सरकार ने कहा है कि नए प्रतिबंध अवैध प्रवासन और संगठित आव्रजन अपराध को टारगेट करके इन पर अंकुश लगाने के लिए हैं. उन्होंने कहा कि इस कार्य को पूरा करने के लिए यह सुनिश्चित करेंगे कि हम कोई कसर ना छोडें. मेरी सरकार आने वाले वर्षो में जीवन बचाने और अपनी सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगी.
‘अपराधिक गिरोहों को करना होगा खत्म‘
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने कहा कि हमें हमारी सीमाओं को अवैध रूप से पार कराने वाले अपराधिक गिरोहों को खत्म करना होगा. उन्होंने कहा कि हम तस्करों की अवैध फाइनेंसिंग पर लगाम लगाकर यूरोप भर से हाशिये पर पड़े लोगों को अवैध तरीके से ब्रिटेन की सीमा में लाने वाले गिरोहों पर नकेल कसेंगे. साथ ही परिवर्तन की अपनी योजना को पूरा करेंगे और ब्रिटेन की सीमाओं को सुरक्षित करेंगे.
इसे भी पढें:-नजरें मिली, मुस्कुराया और फिर हाथ पर रखा हाथ… UAE प्रिंस और मरियम नवाज की मुलाकात ने पाकिस्तान में मचाया तहलका