ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने की PM मोदी की तारीफ, दोनों देश के बीच इन मुद्दों पर बनी सहमति!

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UK PM Keir Starmer: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के आम चुनावों में स्टार्मर को उनकी और लेबर पार्टी की ‘बेहतरीन जीत’ पर बधाई दी. दोनों नेताओं ने चुनावी नतीजे के बाद शनिवार को फोन पर बात की. ब्रिटेन के नवनिर्वाचित पीएम कीर स्टार्मर शनिवार को प्रमुख वैश्विक चुनौतियों पर पीएम मोदी के नेतृत्व का स्वागत किया.

जानिए क्या बोले यके के नवनिर्वाचित पीएम

दरअसल, ब्रिटिश प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से एक बयान जारी किया गया. इस बयान में बताया गया, “प्रधानमंत्री ने फोन कॉल पर कहा कि वह दोनों देशों के बीच मजबूत और सम्मानजनक संबंधों को और बेहतर करने के लिए तत्पर हैं, और जलवायु परिवर्तन और आर्थिक विकास जैसी प्रमुख वैश्विक चुनौतियों पर प्रधानमंत्री मोदी के पहल और नेतृत्व का स्वागत करते हैं.”

भारत के पीएम को लेकर क्या बोले कीर स्टार्मर?

ब्रिटिश प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी इस बयान में बताया गया, “दोनों नेताओं ने यूके और भारत के बीच लिविंग ब्रिज, 2030 रोडमैप के महत्व पर चर्चा की. और इस बात पर सहमति व्यक्त की कि दोनों देशों के लिए रक्षा और सुरक्षा, महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकी और जलवायु परिवर्तन जैसे क्षेत्रों की एक विस्तृत श्रृंखला है जिस पर दोनों देश सहयोग बेहतर करेंगे.”

ब्रिटिश पीएमओ ने बयान में बताय, “मुक्त व्यापार समझौते पर चर्चा करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि वह एक ऐसा समझौता करने के लिए तैयार हैं जो दोनों देशों के लिए समान रूप से काम करेगा. ब्रिटेन के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक विकास में भारतीय समुदाय के सकारात्मक योगदान की सराहना करते हैं. दोनों पक्ष के लोगों के बीच घनिष्ठ संबंधों को बढ़ावा देना जारी रखने पर हम सहमत हुए. दोनों नेता संपर्क में बने रहने पर भी सहमत हुए.”

पीएम मोदी ने दी जीत की बधाई

पीएम मोदी ने आम चुनावों में स्टार्मर को उनकी और लेबर पार्टी की ‘बेहतरीन जीत’ पर बधाई दी. कॉल के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, “कीर स्टार्मर से बात करके खुशी हुई. उन्हें ब्रिटेन का प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई दी. हम अपने लोगों की प्रगति और समृद्धि और वैश्विक भलाई के लिए व्यापक रणनीतिक साझेदारी और मजबूत भारत-ब्रिटेन आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”वहीं, पीएम मोदी ने कीर स्टार्मर को शीघ्र भारत की यात्रा के लिए निमंत्रण भी दिया.

 

Latest News

क्या रात में सही से नहीं आती है नींद? करें इन एसेंशियल ऑयल का इस्ते‍माल, मिलेगी चैन की नींद

Essential Oils for Sound Sleep: सेहत के लिए पर्याप्‍त नींद लेना बहुत जरूरी है. आमतौर पर व्‍यक्ति को 7...

More Articles Like This