कीमोथेरेपी प्रक्रिया हुई पूरी, ठीक होने में लगेगा वक्त… कैंसर से जुझ रहीं ब्रिटेन की राजकुमारी केट ने बयां किया दर्द

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Britain Princess Kate: कैंसर से जंग लड़ रही ब्रिटेन की राजकुमारी केट ने अपने इलाज के बारे में अपडेट दिया है. उन्‍होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियों शेयर कर बताया कि उनकी कीमोथेरेपी की प्रक्रिया पूरी हो गई है. उन्‍होंने कहा कि कीमोथेरेपी पूरी होने के बाद वो इतनी खुश है, जिससे वो बयां नहीं कर सकती है. इस प्रक्रिया के पूरी होने से उन्‍हें काफी राहत मिली है. ऐसे में अब वो कैंसर मुक्‍त रहने पर अपना ध्‍यान केंद्रित कर रही है.

चुनौतियों का सामना करने के लिए…

केट ने कहा कि बीते नौ महीने हमारे परिवार के लिए बहुत ही मुश्किलों वाला रहा है. उन्‍होंने कहा कि किसी का भी जीवन एक पल में ही बदल सकता है. जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. ऐसे में ही हमें सामने आने वाली चुनौतियों का सामना करने और नए रास्तों को खोजने की क्षमता होनी चाहिए.

कार्यक्रमों में हिस्‍सा लेने के लिए उत्‍सुक केट

उन्होंने कहा कि अब वो सब करना उनका लक्ष्‍य है जो कैंसर मुक्‍त रहने के लिए करना चाहिए. कीमोथेरेपी प्रक्रिया के पूरी हो चुकी है, लेकिन अभी उनके स्‍वस्‍थ होने में काफी समय लग सकता है. इसके अलावा उन्‍होंने ये भी कहा कि वह काम पर वापस लौटने और आने वाले महीनों में कुछ और सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए उत्सुक हैं.

बता दें कि राजकुमार विलियम की पत्नी केट ने मार्च में कैंसर होने का खुलासा किया था. लेकिन फरवरी के अंत में ही उनकी कीमोथेरेपी शुरू हो गई थी, जो अब पूरी हो चुकी है.

इसे भी पढें:-ईरान ने रूस को बेचा अमेरिका को ‘डराने’ वाली FATH-360 बैलिस्टिक मिसाइल, जानिए क्या है इसकी खासियत

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This

Exit mobile version