Britain Violence : ब्रिटेन में अफवाह के बाद फैली हिंसा, एक दूसरे से भिड़ें लोग, 90 से अधिक गिरफ्तार

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Britain Violence: इस समय बांग्लादेश के साथ ही ब्रिटेन भी हिंसा की आग में धधक रहा है. यहां महज एक अफवाह ने बड़ी हिंसा को जन्‍म दिया है, जिससे देश में आगजनी की भी घटनाएं सामने आने लगी है. हालांकि कई शहरों में हिंसा करने वाले लोगों में शामिल करीब 90 से अधिक लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

दरअसल, ब्रिटेन के साउथपोर्ट में एक पार्टी के दौरान एक सिरफिरे चाकूबाज ने चाकू से हमला करके तीन बच्चियों को मौत के घाट उतार दिया. जिसके बाद हिंसा भड़क उठी. वहीं, बच्चियों की मौत के बाद एक अफवाह फैली कि चाकूबाज आरोपी एक मुस्लिम युवक है. इसके बाद ब्रिटेन में झड़प शुरू हो गई, यहां तक की प्रदर्शनकारियों ने उत्तरी इंग्लैंड के होटलों में तोडफोड़ कर उन्‍हें आग के हवाले तक कर दिया.

17 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार

एक रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को हिंसक प्रदर्शन के दौरान लीवरपूल, हल, ब्रिस्टल, मैनचेस्टर, ब्लैकपूल और बेलफास्ट में बोतलें फेंकी गईं, इसके साथ ही दुकानें भी लूटी गईं और पुलिस अफसरों पर हमले हुए. वहीं, पुलिस ने बच्चियों की हत्या के मामले में 17 वर्षीय आरोपी को भी गिरफ्तार किया है, जिसका नाम एक्सेल मुगनवा रुदाकुबाना बताया जा रहा है. इस दौरान उसे लिवरपूल की अदालत में पेश किया गया, जहां उस पर हत्या के तीन और हत्या की कोशिश के 10 आरोप लगाए गए.

अल्लाह हू अकबर का लगाए गए नारे

वहीं, प्रदर्शन के बीच बोल्टन में अल्लाह हू अकबर का नारा लगाते हुए मुस्लिम समूह और दक्षिणपंथी आपस में भिड़ गए, जिसका एक वीडियो भी जारी किया गया है. हालांकि ब्रिटेन के कई शहरों में हिंसा भड़कने के बीच प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने शरणार्थियों के लिए बने होटल पर हमले की निंदा करते हुए इसे दक्षिणपंथी गुंडागर्दी बताया है. उन्‍होंने कहा कि हम इन गुंडों को न्याय के कठघरे में लाने के लिए जो भी करना होगा, करेंगे.

ये भी पढ़ें :-‘मैं गारंटी देता हूं…, जानिए ब्रिटेन में फैली हिंसा के बीच क्या बोले पीएम स्टार्मर

Latest News

Good Friday 2025: ईसा मसीह के बलिदान का पर्व गुड फ्राइडे आज, पीएम मोदी समेत इन नेताओं ने दी बधाई

Good Friday 2025: आज देशभर में गुड फ्राइडे (Good Friday 2025) मनाया जा रहा है. गुड फ्राइडे ईसाई धर्म...

More Articles Like This

Exit mobile version