Britain: इस्लाम धर्म के सबसे पवित्र महीना रमजान का आगाज होने वाला है. दुनियाभर में इसकी तैयारियां चल रही हैं. इस साल 1 या 2 मार्च से रमजान शुरू हो जाएगा. इस मौके पर ब्रिटेन के राजा और महारानी एक भारतीय रेस्तरां में पहुंची और रमजान की तैयारियों में सहायता की. बुधवार को किंग चार्ल्स और क्वीन कैमिला ने लंदन के सोहो में किंग्ली कोर्ट के एक रेस्तरां ‘दार्जिलिंग एक्सप्रेस’ में मुस्लिम महिलाओं से मुलाकात की, जिनमें पेशेवर रग्बी खिलाड़ी जैनब अलेमा और लेखिका हाजेरा मेमन भी शामिल थीं.
Celebrating British Muslim women at Darjeeling Express!
Ranging from professional athletes to artists and leaders in the corporate world, The King and Queen spent time with a group of extraordinary women as they prepare for Ramadan. pic.twitter.com/YTfXuogf09— The Royal Family (@RoyalFamily) February 26, 2025
रमजान के लिए बिरयानी और खजूर की पैकिंग
यहां चार्ल्स और कैमिला ने महिला रसोई कर्मचारियों से मुलाकात की. वहीं रेस्तरां कर्मचारियों ने राजा और महारानी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. वहीं कैमिला ने वहां मौजूद बच्चों से मुलाकात की और रेस्तरां की ओर से गरीब लोगों और बीमारों की सहायता के लिए चलाए जाने वाले कार्यक्रम के बारे में जाना. किंग चार्ल्स और क्वीन कैमिला ने दार्जिलिंग एक्सप्रेस में रमजान से पहले डिब्बों में बिरयानी डालने में सहायता की. बाद में दोनों ने रमजान के दौरान अस्पतालों में भेजने के लिए खजूर को थैलियों में पैक किया.
Packing dates at Darjeeling Express! 🧑🍳
Traditionally, dates are eaten as the first food to break the fast at sunset during Ramadan. Their Majesties helped pack dates that will be sent to local hospitals for Iftaar during the holy month. pic.twitter.com/C6Fi6v9xwg
— The Royal Family (@RoyalFamily) February 26, 2025
सीरियन शेफ से की मुलाकात
इसके बाद चार्ल्स सीरियन शेफ इमाद अलारनाब से मिलने उनके रेस्तरां इमाद सीरियन किचन पहुंचे. अलारनाब एक सीरियाई शेफ, उद्यमी और शरणार्थी हैं, जो युद्ध में समाप्त होने से पहले दमिश्क में रेस्तरां चलाते थे. जानकारी के अनुसार, वह साल 2015 में लंदन पहुंचे और 2020 की शुरुआत में इमाद की सीरियन किचन खोला. बुधवार को उन्होंने भी किंग और फिल्म निर्माताओं, डॉक्टरों और चैरिटी कार्यकर्ताओं समेत ब्रिटिश सीरियाई लोगों की मेजबानी की.
ये भी पढ़ें :- ‘एकता का महायज्ञ हुआ संपन्न, 140 करोड़ देशवासियों की आस्था एक साथ’, Mahakumbh के समापन पर PM मोदी का ब्लॉग