ब्रिटेन के किंग और क्वीन ने रमज़ान के लिए की खजूर की पैकिंग, सामने आया वीडियो

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Britain: इस्‍लाम धर्म के सबसे पवित्र महीना रमजान का आगाज होने वाला है. दुनियाभर में इसकी तैयारियां चल रही हैं. इस साल 1 या 2 मार्च से रमजान शुरू हो जाएगा. इस मौके पर ब्रिटेन के राजा और महारानी एक भारतीय रेस्तरां में पहुंची और रमजान की तैयारियों में सहायता की. बुधवार को किंग चार्ल्स और क्‍वीन कैमिला ने लंदन के सोहो में किंग्ली कोर्ट के एक रेस्तरां ‘दार्जिलिंग एक्सप्रेस’ में मुस्लिम महिलाओं से मुलाकात की, जिनमें पेशेवर रग्बी खिलाड़ी जैनब अलेमा और लेखिका हाजेरा मेमन भी शामिल थीं.

रमजान के लिए बिरयानी और खजूर की पैकिंग

यहां चार्ल्स और कैमिला ने महिला रसोई कर्मचारियों से मुलाकात की. वहीं रेस्तरां कर्मचारियों ने राजा और महारानी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. वहीं कैमिला ने वहां मौजूद बच्चों से मुलाकात की और रेस्तरां की ओर से गरीब लोगों और बीमारों की सहायता के लिए चलाए जाने वाले कार्यक्रम के बारे में जाना. किंग चार्ल्‍स और क्वीन कैमिला ने दार्जिलिंग एक्सप्रेस में रमजान से पहले डिब्बों में बिरयानी डालने में सहायता की. बाद में दोनों ने रमजान के दौरान अस्पतालों में भेजने के लिए खजूर को थैलियों में पैक किया.

सीरियन शेफ से की मुलाकात

इसके बाद चार्ल्‍स सीरियन शेफ इमाद अलारनाब से मिलने उनके रेस्तरां इमाद सीरियन किचन पहुंचे. अलारनाब एक सीरियाई शेफ, उद्यमी और शरणार्थी हैं, जो युद्ध में समाप्‍त होने से पहले दमिश्क में रेस्तरां चलाते थे. जानकारी के अनुसार, वह साल 2015 में लंदन पहुंचे और 2020 की शुरुआत में इमाद की सीरियन किचन खोला. बुधवार को उन्होंने भी किंग और फिल्म निर्माताओं, डॉक्टरों और चैरिटी कार्यकर्ताओं समेत ब्रिटिश सीरियाई लोगों की मेजबानी की.

ये भी पढ़ें :-  ‘एकता का महायज्ञ हुआ संपन्‍न, 140 करोड़ देशवासियों की आस्‍था एक साथ’, Mahakumbh के समापन पर PM मोदी का ब्लॉग

 

More Articles Like This

Exit mobile version