UK India Road Trip: हमारी लाइफ में कई रिश्ते हमसे जुड़े होते हैं. लेकिन मां और बच्चे का रिश्ता सबसे खास और प्यारा होता है. लोग चाहे कितने भी बड़े आदमी क्यों ना बन जाएं. लेकिन अपनी मां के लिए वो हमेशा बच्चा ही रहते हैं. आजकल के अपने बिजी शेड्यूल और करियर के तरक्की के लिए लोग घरे से दूर रहते हैं, जिसके चलते वे अपने मां के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं. भले ही आप दुनिया के किसी कोने में रहें लेकिन मां आपके बारे में सोचना बिल्कुल नहीं छोड़ती है. उसे हर वक्त फिक्र होती है. इसलिए मां की ममता का कोई मोल नहीं लगाया जा सकता है.
आप चाहे दुनिया के किसी कोने में हों लेकिन मां का प्यार आपको उसके पास खींच ही लाएगा. विराजित मुंगले नाम के भारतीय मूल के एक ब्रिटिश नागरिक इन दिनों अपने मां के प्रति प्यार को लेकर दुनिया भर में चर्चा का विषय बने हुए हैं. मुंगले अपने मां से मिलने के लिए बिट्रेन के लंदन से कार चलाकर मुंबई के ठाणे पहुंच गए. इस लंबी यात्रा के दौरान उन्हें करीब 59 दिन लगे हैं. आइए जानते हैं विराजित मुंगले ने कैसे की इतनी लंबी यात्रा…?
59 दिनों में पहुंचे भारत
दरअसल, भारतीय मूल के एक ब्रिटिश नागरिक विराजित मुंगले की मां मुंबई के ठाणे में रहती हैं. विराजित मुंगले बिट्रेन के लंदन में रहते हैं. वे अपनी मां से मिलने के लिए कार से ही निकल पड़ें. इस दौरान UK-India Road trip में मुंगले ने जो रास्ता लिया, वो कई देशों से होकर गुजरा. रास्ते में मुंगेल ने जर्मनी, रूस, फ्रांस, चीन पोलैंड, नेपाल जैसे 16 देशों को पार करते हुए करीब 18,300 दूरी तय की. इस यात्रा को पूरा करने में उन्हें कुल 59 दिन लगे. तब जाकर ये अपनी मां से मिल पाए. लेकिन, अब वो वापस कैसे जाएंगे? कार से, शिप से या हवाई जहाज से… आइए जानते हैं.
पहले से ली थी मंजूरी
PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, इतने देशों से गुजरने के लिए, उन्होंने पहले से सारी मंजूरी ले ली थी. ऑफिस से ट्रिप के लिए दो महीने की छुट्टी भी ले ली थी. लेकिन ये यात्रा इतनी आसान नहीं थी. मुंगले अपने साथी रोशन श्रेस्टा के साथ यात्रा कर रहे थे. जो नेपाल के काठमांडू तक जा रहे थे. मुंगले विराजित ने एक दिन में करीब 400-600 किलोमीटर की दूरी तय की. इस दौरान वे सुरक्षा का ध्यान रखते हुए, रात को गाड़ी चलाने से बचे.
कैसे जाएंगे वापस
कार से इतनी लंबी यात्रा के दौरान विराजित मुंगले को रास्ते में कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ा. तब जाकर कहीं वो अपनी मां से मिलने पहुंचे. वहीं, अब लंदन वापस जाने वाले सवाल पर मुंगले का कहना है कि वापस कार चलाकर ऐसी लांग ट्रिप करके नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा कि वो अपनी SUV गाड़ी को लंदन शिप के जरिए भिजवाएंगे. और वापस फ्लाइट से जाएंगे.