British media: भारत के महान अर्थशास्त्री व पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह के निधन पर दुनियाभर में शोक की लहर है. अमेरिका, कनाड़ा, रूस समेत कई देशों से लगातार शोक और श्रद्धांजलि संदेश आ रहे हैं. ऐसे में ही ब्रिटेन के मीडिया ने डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी प्रशंसा की है.
बता दें कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री का डॉ.मनमोहन सिंह गुरुवार को 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया. ऐसे में ब्रिटेन के ‘द गार्जियन’ अखबार ने अपने एक लेख में लिखा कि सिंह को उनके शर्मीलेपन और पर्दे के पीछे रहने की प्राथमिकता के कारण भारत का ‘अनिच्छुक प्रधानमंत्री’ कहा जाता था, साथ ही उन्हें दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का नेतृत्व करने के लिए एक अप्रत्याशित विकल्प माना जाता था.
‘लाखों भारतीयों को गरीबी से निकाला बाहर’
अखबार ने लिखा कि साल 2004 में जब कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने अपनी पार्टी को आश्चर्यजनक जीत दिलाई, तो उन्होंने सिंह को प्रधानमंत्री बनाने का फैसला किया. भारत की उतार-चढ़ाव भरी राजनीति में डा. सिंह ने प्रधानमंत्री के रूप में दो कार्यकाल पूरे किए. ऐसे में देश के तेजी से आर्थिक विकास को बढ़ावा देने का श्रेय भी पूर्व प्रधानमंत्री को ही दिया जाता है, जिसने लाखों भारतीयों को गरीबी से बाहर निकाला. उसने सिंह को भारत के सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले प्रधानमंत्रियों में से एक के रूप में याद किया, जिन्हें ‘‘प्रमुख उदारवादी आर्थिक सुधारों का वास्तुकार’’ माना जाता है.
वैश्विक अर्थव्यवस्था को स्थिर बनाने की मदद
वहीं, भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त लिंडी कैमरन ने भी डा. सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि वह एक महान प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री और वैश्विक राजनेता थे, जिन्होंने साहसिक आर्थिक सुधारों के माध्यम से भारत के हितों को आगे बढ़ाया. सिंह ने वैश्विक मंच पर भारत को उसका उचित स्थान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और साथ ही वित्तीय संकट के बाद वैश्विक अर्थव्यवस्था को स्थिर बनाने में मदद की.
ब्रिटेन से पढ़ाई करने के कारण रहा खास लगाव
उन्होंने आगे कहा कि ब्रिटेन के तीन प्रधानमंत्रियों के साथ डा. सिंह की अमूल्य साझेदारी पर ब्रिटेन को हमेशा गर्व रहेगा. साथ ही हमारे दो महान विश्वविद्यालयों के पूर्व छात्र के रूप में उन पर गर्व रहेगा. ऐसे में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और भारत के लोगों के साथ हैं.
बता दें कि भारत के प्रधानमंत्री के रूप में डा. सिंह के दो कार्यकाल के दौरान ब्रिटेन में तीन प्रधानमंत्री रहे, जिनमें टोनी ब्लेयर, गॉर्डन ब्राउन और डेविड कैमरन शामिल हैं.
इसे भी पढें:-‘मनमोहन सिंह के विजन के बिना संभव नहीं था भारत-अमेरिका के बीच इतना सहयोग’, पूर्व पीएम के निधन पर बोले जो बाइडन