British PM Keir Starmer: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर गुरुवार को यूक्रेन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एक सदी तक देश की सुरक्षा देने की गारंटी का संकल्प जताया. सूत्रों के मुताबिक, कीव में इस मुलाकात के दौरान स्टार्मर और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ‘‘100-साल की साझेदारी’’ संधि पर हस्ताक्षर करेंगे, जिसमें रक्षा, विज्ञान, ऊर्जा और व्यापार जैसे क्षेत्र शामिल हैं.
ब्रिटेन ने की यूक्रेन की मदद
बता दें कि जुलाई 2024 में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद स्टार्मर की यह पहली अघोषित यूक्रेन यात्रा है. इससे पहले उन्होंने साल 2023 में विपक्षी नेता के रूप में देश का दौरा किया था. हालांकि प्रधानमंत्री बनने के बाद से ‘10 डाउनिंग स्ट्रीट’ (ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) में जेलेंस्की के साथ दो बार बातचीत की है.
दरअसल ब्रिटेन, यूक्रेन के सबसे बड़े सैन्य समर्थकों में से एक है. इसने तीन साल पहले शुरू हुए रूस के साथ युद्ध के बाद से अब तक यूक्रेन को 12.8 अरब पाउंड (16 अरब अमेरिकी डॉलर) की सैन्य एवं असैन्य सहायता देने का संकलप जताया है. साथ ही ब्रिटेन की धरती पर 50 हजार से अधिक यूक्रेनी सैनिकों को प्रशिक्षित किया है.
यूक्रेन को अतिरिक्त सहायता राशि देगा ब्रिटेन
इसके अलावा, रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टार्मर जल्द ही यूक्रेन के लिए आर्थिक सुधार में मदद के लिए अतिरिक्त चार करोड़ पाउंड (4.9 करोड़ अमेरिकी डॉलर) की सहायता की घोषणा करने वाले हैं, हालांकि यूक्रेन के संबंध में ब्रिटेन की ये मदद अमेरिका के तुलना में काफी कम है.
भविष्य में अमेरिकी समर्थन को लेकर चिंता में यूक्रेन
वहीं, 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर डोनाल्ड ट्रंप शपथ लेने वाले है, जिसके बाद अमेरिका द्वारा यूक्रेन की मदद के लिए भविष्य में अमेरिकी समर्थन को लेकर गहरी अनिश्चितता बनी हुई है. दरअसल, ट्रंप ने कीव को अमेरिकी सहायता की कीमत को लेकर आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि वह युद्ध को शीघ्र समाप्त करना चाहते हैं और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने की योजना बना रहे हैं.
इसे भी पढें:-गाजा में सीजफायर से भारत समेत इन देशों को होगा फायदा! IMEC कॉरिडोर से जुड़ा है मामला, बाइडन का ये ऐलान है खास