British PM Starmer: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर बड़ी रणनीतिक बैठक करने जा रहा है. यह बैठक अगले सप्ताह वाशिंगटन में होने वाली है. इस दौरान यूक्रेन युद्ध के अलावा गाजापट्टी संघर्ष सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा हो सकती है.
प्रेस सचिव ने दी जानकारी
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन पियरे ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति कार्यालय में होने वाली यह बैठक यूक्रेन के लिए पश्चिमी समर्थन को जारी रखने पर केंद्रित होगी, क्योंकि वह रूसी हमले को रोकने की कोशिश कर रहा है. जीन-पियरे ने कहा कि बैठक के दौरान इजरायल और हमास के बीच एक बंधक समझौता, संघर्ष-विराम कराने और लाग सागर में वाणिज्यिक जहाजों को हूती विद्रोहियों के हमलों से बचाने तथा हिंद प्रशांत क्षेत्र में साझा चिंताओं पर भी चर्चा होगी.
2 महीने में दूसरी बार अमेरिकी यात्रा पर ब्रिटेन के पीएम
कीर स्टॉर्मर पिछले 2 महीने में दूसरी बार अमेरिका की यात्रा कर रहे हैं. इससे पहले वह जुलाई में उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए वाशिंगटन पहुंचे थे. अब एक बार फिर वह वाशिंगटन की यात्रा करेंगे. ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच वार्ता ऐसे समय में होने जा रही है, जब यूक्रेन रूस के अंदर घुसकर मास्को तक हमला कर रहा है और दूसरी ओर इजरायल गाजा में तकरीबन अपने अभियान को पूरा कर लिया है.
ये भी पढ़ें :- इंडोनेशिया में धर्मगुरू पोप फ्रांसिस को निशाना बनाने की थी तैयारी, पुलिस ने योजना की नाकाम