Fire in Kuwait: कुवैत के एक फ्लैट में भीषण आग लग गई. इस अग्निकांड में एक ही परिवार के चार भारतीयों की मौत हो गई. यह भारतीय परिवार हादसे वाले दिन ही केरल से छुट्टी मनाकर लौटा था. कुवैत में भारतीय दूतावास ने कहा कि वह केरल में परिवार के संपर्क में है. वह चार भारतीयों के शव को जल्द से जल्द स्वदेश भेजा जाना सुनिश्चित करेंगे.
दरअसल, कुवैत में यह लगातार दूसरी घटना है, जब भारतीयों की आगजनी में जान गई है. यह हादसा पिछले महीने एक श्रमिक आवास में लगी भीषण आग की दुर्घटना के तुरंत बाद हुआ है, जिसमें 45 भारतीयों की जान चली गई थी. वहीं, शनिवार को एक फ्लैट में आग लग गई. इस अग्निकांड में एक भारतीय दंपती और उनके दो बच्चों की मौत हो गई.
15 साल से कुवैत में काम कर रहा था परिवार
जानकारी के मुताबिक, यह परिवार केरल में छुट्टियां मनाकर शुक्रवार शाम चार बजे ही कुवैत लौटा था. मैथ्यूज मुलक्कल रॉयटर्स में काम करते थे, जबकि उनकी पत्नी लिनी अल अहमदी गवर्नरेट के अदन अस्पताल में स्टाफ नर्स थीं. उनके बच्चे कुवैत के भवन्स स्कूल में पढ़ते थे. एक रिश्तेदार ने केरल में शनिवार को बताया कि मैथ्यू पिछले 15 साल से वहां काम कर रहे थे. परिवार छुट्टियां मनाकर गुरुवार रात नेदुंबसेरी एयरपोर्ट से रवाना हुआ था.
AC में शॉर्ट सर्किट से लगी आग
बता देें कि मैथ्यूज मुलक्कल, उनकी पत्नी लिनी अब्राहम और उनके दो बच्चे, शुक्रवार रात को अब्बासिया इलाके में अपने दूसरे मंजिल के फ्लैट में थे. रात 8 बजे के करीब एयर कंडीशनर में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग में दम घुटने से उन लोगों की मौत हो गई. ये सभी लोग अलप्पुझा के नीरत्तुपुरम के रहने वाले थे.
परिवार के संपर्क में भारतीय दूतावास
इस बीच, कुवैत में भारतीय दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि दूतावास अबासिया में फ्लैट में आग लगने के कारण मैथ्यूज मुलक्कल, उनकी पत्नी और 2 बच्चों की दुखद मौत पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है. दूतावास उनके परिवार के संपर्क में है और पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द स्वदेश भेजना सुनिश्चित करेगा.
वहीं, कुवैत जनरल फायर फोर्स के कार्यवाहक प्रमुख मेजर जनरल खालिद फहद घटना स्थल पर मौजूद थे और उन्होंने अपने एक्स पर जनरल फायर फोर्स का हवाला देते हुए कहा कि उनके दलों ने अपार्टमेंट बिल्डिंग में लगी आग पर सफलतापूर्वक काबू पा लिया है.