California Court Order Starbucks: अमेरिका के स्टाबक्स को लेकर कैलिफोर्निया की अदालत ने बड़ा फैसला सुनाया है. कोर्ट ने स्टारबक्स को डिलीवरी ड्राइवर को 50 मिलियन डॉलर (करीब 434.75 करोड़) का मुआवजा चुकाने का फैसला सुनाया है. दरअसल, स्टारबक्स के गर्म बेवरेज (पेय पदार्थ) को गलत तरीक से बंद करने के वजह से बेवरेज डिलीवरी ड्राइवर के ऊपर गिर गया, जिससे उसके शरीर के काफी हिस्सा जल गया और इसी मामले में कोर्ट ने फैसला सुनाया है.
5 साल पहले घटी थी घटना
बता दे कि यह मामला 8 फरवरी, 2020 का है. वहीं, कोर्ट में दायर किए गए दसतावेजों के मुताबिक, डिलीवरी ड्राइवर माइकल गार्सिया ने लॉस एंजिल्स से एक स्टारबक्स ड्राइव-थ्रू से एक ऑर्डर पिक किया था, लेकिन इस दौरान बरिस्ता बेवरेज कैरियर में गर्म ड्रिंक्स को सुरक्षित तरीके में रख नहीं सका, परिणामस्वरूप ड्राइवर को थर्ड डिग्री बर्न, नर्व डैमेज और डिस्फिगरमेंट का सामना करना पड़ा.
गार्सिया के गोद में गिरा ड्रिंक
रिपोर्ट के अनुसार, कोर्ट में गार्सिया के वकील माइकल पार्कर ने कहा कि उनके क्लाइंट को 3 बेवरेज से भरा हुआ ड्रिंक कैरियर दिया गया था, जिसमें एक गर्म बेवरेज पैकेज को सुरक्षित तरीके से बंद नहीं किया गया, जिससे वह बेवरेज गार्सिया के गोद में गिर गया. वहीं, इस दुर्घटना में लगी चोट को शारीरिक और भावनात्मक क्षति बताया गया है, जिससे उसकी क्वालिटी ऑफ लाइफ पर काफी असर हुआ है.
कोर्ट के फैसले से असहमत स्टारबक्स
वहीं, इस मामले में कोर्ट के जूरी ने पीड़ित डिलीवरी ड्राइवर माइकल गार्सिया की शारीरिक तकलीफ, मानसिक परेशानी और लॉन्ग टर्म इम्पेयरमेंट को देखते हुए उसक पक्ष में अपना फैसला दिया है. हालांकि स्टारबक्स के प्रवक्ता जैकी अंडरसन ने जूरी के दिए फैसले पर आपत्ति जताई. उनका कहना है कि “हम गार्सिया को हुई क्षति के लिए अपनी सहानुभूति प्रकट करते हैं, लेकिन हम जूरी के फैसले से असहमत हैं. हमें मानते हैं कि इस दुर्घटना के लिए हम जिम्मेदार थे, लेकिन इस मामले में मुआवजे की राशि बहुत ज्यादा है.”
इसे भी पढें:-USA: ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों पर अमेरिका की बड़ी कार्रवाई; 24 की मौत, कई घायल