कैलिफोर्निया में धधक रही आग से इतिहास का सबसे बड़ा नुकसान, आसमान में छाए काले धुएं और राख के बादल

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

California Los Angeles Wildfire: कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स में 7 जनवरी से धधकती आग ने अब तक 11 लोगों की जान लें चुका है, साथ ही करीब 12,000 बिल्डिंग्स को भी जलाकर राख में तब्‍दील कर दिया है. इतना ही नहीं, इस भयानक आग ने लगभग 56 वर्ग मील (142 वर्ग किलोमीटर) के क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया है, जो कि सैन फ्रांसिस्को के आकार से भी बड़ा क्षेत्र हैं.

जानकारी के मुताबिक, कैलिफोर्निया में चारों ओर फैली ये आग मंगलवार को आंशिक रूप से सांता एना हवाओं के वजह से लगी थी, लेकिन पांच दिन बीत जाने के बाद भी इस आग के लपटों में कोई कमी नहीं आई है, वहीं मौसम विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि ये आग फिर से भड़क सकती है.

अमेरिकी इतिहास में हो चुका है सबसे ज्यादा नुकसान

बता दें कि कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स में फैली भयानक आग ने अब तक बहुत कुछ जलाकर राख कर दिया है, जिसके बारे में सटिक जानकारी दे पाना अभी मुश्किल है. हालांकि मौसम की जानकारी देने वाली निजी कंपनी एक्यूवेदर (AccuWeather) का अनुमान है कि यह नुकसान लगभग 135 बिलियन डॉलर से 150 बिलियन डॉलर तक हो सकता है, जबकि सरकारी अधिकारियों ने अभी तक आग से हुए नुकसान का अनुमान भी जारी नहीं किया है.

हजारों की संख्या में इमारतें जलकर खाक

रिपोर्ट के मुताबिक, इस भयानक आग के वजह से पैसिफिक पैलिसेड्स के पहाड़ी तटीय क्षेत्र में करीब 5,300 से अधिक संरचनाएं जलकर राख हो चुकी है, जिसमें जेमी ली कर्टिस और बिली क्रिस्टल जैसे मशहूर हस्तियों के घर में शामिल है. जबकि पासाडेना के उत्तरी भाग में लगभग 7,000 से अधिक घर और अन्य संरचनाएं खाक हो चुकी हैं.

1,50,000 से अधिक लोगों के निकासी के आदेश जारी

वहीं, अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि 10 जनवरी तक 1,50,000 से अधिक लोगों को निकालने के आदेश दिए गए थें. जबकि, दक्षिण कैलिफोर्निया में करीब 17 मिलियन लोगों को वायु गुणवत्ता और धूल को लेकर चेतावनी जारी की गई है, क्योंकि इस भीषण आग के वजह से आसमान में धुएं और राख के घने बादल छा गए हैं. वहीं, दक्षिणी कैलिफोर्निया के 1,75,000 से अधिक लोगों को बिजली आपूर्ति जैसी समस्‍याओं का सामना करना पड़ रहा, जिनमें से आधे से अधिक लॉस एंजेलिस काउंटी में हैं.

इसे भी पढें:-National Youth Day: विकसित भारत युवा लीडर डायलॉग कार्यक्रम में पीएम मोदी लेंगे भाग, यंग लीडर्स से करेंगे बात

Latest News

South Korea: जेजू विमान हादसे पर बड़ा खुलासा, ब्लैक बॉक्स से आखिरी 4 मिनट की रिकॉर्डिंग गायब

South Korea: दक्षिण कोरिया में पिछले महीने हुए जेजू प्‍लेन क्रैश को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. 29 दिसंबर...

More Articles Like This

Exit mobile version