कैलिफोर्निया में तूफान की वजह से ढह गया सांता क्रूज घाट, बाल-बाल बची तीन लोगों की जान, देखें VIDEO

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

California Pacific Storm: अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में एक शक्तिशाली तूफान ने भारी तबाही मचाई है. इस तूफान के वजह से सोमवार को सांता क्रूज घाट का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. इस दौरान तीन व्‍‍यक्ति भी तट पर बड़े लहरों के चपेट में आ गए थे. गनीमत रही कि दो लोगों को किसी तरह बचा लिया गया, जबकि तीसरा शख्स तैरकर सुरक्षित निकलने में कामयाब रहा.

वहीं, अब इस तूफान के कारण तूफानी हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. साथ ही सांता क्रूज घाट के पास रहने वाले लोगों को तूफान के तेज होने के कारण निचले समुद्र तट क्षेत्रों से बचने की चेतावनी दी गई थी और यहा के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का निर्देश भी दिया गया था.

मेयर ने क्या कहा?

इस दौरान सांता क्रूज के मेयर फ्रेड कीली ने बताया कि घाट का एक हिस्सा ढहने के बाद लाइफगार्ड ने दो लोगों को बचाया है, फिलहाल के जख्‍मी या हताहत होने की कोई खबर नहीं है. वहीं, इससे पहले पिछली सर्दियों में तूफान की वजह से क्षतिग्रस्त होने के बाद घाट पर चार मिलियन डॉलर की लागत से जीर्णोद्धार कार्य चल रहा था. ऐसे में जो हिस्‍सा ढ़हा है उसमें शौचालय और ‘डॉल्फिन’ रेस्तरां शामिल थे.

1914 में बनाया गया था सांता क्रूज घाट

बता दें कि सांता क्रूज घाट साल 1914 में बनाया गया था. खास बात ये है कि इसे ‘द लॉस्ट बॉयज़’ समेत कई फिल्मों में भी दिखाया जा चुका है. वहीं, इस हादसे के वजह से घाट का लगभग 150 फ़ीट हिस्सा पानी में गिर गया. ऐसे में अधिकारियों का कहना है कि मलबे से होने वाले खतरों के कारण यह क्षेत्र अनिश्चित काल के लिए बंद रहेगा.

मौसम विभाग ने दी चेतावनी  

वहीं, कैलिफोर्निया के मध्य तट पर तूफान की वजह से  ही समुद्र का जलस्तर करीब 60 फीट तक बढ़ने की संभावना है. ऐसे में मौसम विज्ञानियों ने पश्चि‍मी तट पर सर्फिंग ना करने की चेतावनी दी है. उनका कहना है किे समंदर में ऊंची ऊंची लहरें उठ सकती है. साथ ही राष्ट्रीय मौसम सेवा ने खतरनाक हालातों की वजह से लोगों को समंदर से दूर रहने की चेतावनी भी दी है.

इसे भी पढें:-इजरायल ने की थी हमास नेता इस्माइल हानिया की हत्या, रक्षा मंत्री काट्ज का बड़ा बयान

Latest News

‘मौका-मौका, हर बार धोखा’ नाम से कांग्रेस ने जारी किया श्वेत पत्र, BJP और AAP सरकार को कई मुद्दों पर घेरा

New Delhi: आगामी दिल्ली चुनाव को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में सियासी पारा चरम पर है. आम आदमी पार्टी, बीजेपी और...

More Articles Like This