Cambodia: चीन का जन और थल पर एक सामन रूप से काम करने वाला परिक्षण पोत जिंगांगशान और किजीगुआंग रविवार को कंबोडिया के रीम नेवल बेस के उत्तर में स्थित सिहानोकविले बंदरगाह पहुंचे. बता दें चीन और कंबोडिया सयुक्त नौसैनिक युद्धाभ्यास करने वाले है, जिसके लिए इन युद्धपोतो को यहां लाया गया है.
Cambodia:नजर बनाए हुए है अमेरिका
चीन और कंबोडिया के बीच होने वाले युद्धाभ्यास को लेकर अमेरिका की टेंशन बढ़ी हुई है. दरअसल, 24 मई से 27 मई तक दोनों देश नौसैनिक अभ्यास में हिस्सा लेंगे, जिसके लिए चीन ने रीम नेवल बेस में एक बड़ी विस्तार परियोजना वित्त पोषित की है. वहीं, इस परियोजना पर अमेरिका समेत अन्य देश नजर रखे हुए हैं.
अमेरिका को इस बाद की चिंता
उन्हें इस बात की चिंता है कि यह थाईलैंड की खाड़ी में चीनी नौसेना के लिए एक नई चौकी बन सकती है. क्योंकि यह खाड़ी चीन के दावे वाले दक्षिणी चीन सागर से काफी नजदीक है. आपको बता दें कि यह दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण शिपिंग लेन में से एक है. ऐसे में यह खाड़ी चीन की मलक्का जलडमरूमध्य तक पहुंच को आसान कर देगी. दोनों देशों के बीच होने वाला यह संयुक्त प्रशिक्षण नियमित तौर पर होने वाले नौसैनिक अभ्यास गोल्डन ड्रैगन का हिस्सा है.
इसे भी पढ़े:-Tajikistan News: ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति इमोमाली रहमोन ने चीनी विदेश मंत्री वांग यी से की मुलाकात