Cambodia: गरीबों में उपहार बांटते समय मची भगदड़, 4 की मौत

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Cambodia: कंबोडिया की राजधानी फोम पेन्ह में दर्दनाक हादसा हुआ है. हादसा उस वक्त हुआ जब देश के सबसे रईस में एक सोक कोंग गरीबों में उपहार बांट रहे थे. गुरुवार को उपहार बांटने के दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है. उपहार के तौर पर लोगों को भोजन और नकदी बांटी जा रही थी. बता दें कि फोम पेन्‍ह में चीन के चंद्र नववर्ष के मौके पर उपहार बांटा जा रहा था.

उपहार के लिए उमड़ी भीड़

पुलिस प्रवक्ता सैम विचिका ने बताया कि जरूरतमंदों को उपहार के तौर पर 10 डॉलर नकद धन और दो किलोग्राम चावल दिए जा रहे थे. इस दौरान उद्योगपति सोक कोंग के फोम पेन्ह स्थित परिसर में सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ गई. उपहार लेने की होड़ में भगदड़ मच गई, जिसमें कई लोग कुचले गए. उन्होंने बताया कि कई लोग भीड़ में बेहोश होकर जमीन पर गिर गए, उन्हें अस्पताल ले जाया गया. वहीं दो महिलाएं और दो पुरुषों की मौत हो गई. घटना के बाद अधिकारियों ने भीड़ को हटाया और उपहार बांटने का काम रोक दिया गया.

अमीर लोग बांटते हैं उपहार

जानकारी दें कि सोक कोंग ने होटल, कैसीनो और तेल उद्योगों समेत कई क्षेत्रों में निवेश किया है. कहा जाता है कि कंबोडिया के पूर्व पीएम हुन सेन के साथ उनके घनिष्ठ व्यक्तिगत संबंध हैं. सोक कोंग और राजधानी फोम पेन्ह के अन्य अमीर लोग पारंपरिक रूप से चंद्र नववर्ष के मौके पर हर साल गरीबों में उपहार बांटते हैं. अगले सप्ताह से चीन का चंद्र नववर्ष शुरू हो रहा है.

ये भी पढ़ें :- अमित शाह ने खुद बताई प्रयागराज जाने की तारीख, कहा- सद्भाव और एकता…

Latest News

गौतमबुद्धनगर के जंगल में Police की इनामी बदमाश से मुठभेड़, गिरफ्तार

Gautam Buddha Nagar News: गौतमबुद्धनगर पुलिस ने आज नोएडा थाना सेक्टर-39 इलाके में एक बड़ी मुठभेड़ के दौरान 25,000 रुपये...

More Articles Like This