Canada: हिंदू सभा मंदिर पर हमले को लेकर एक्शन में कनाडा पुलिस, 3 आरोपी गिरफ्तार

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Canada: कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में हुए हमले से जुड़े मामले में सोमवार को पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है लेकिन उनकी पहचान को सार्वजनिक नहीं किया गया है.

बता दें कि मंदिर में हुए कनाड़ा में रह रहे हिंदू भी एकजुटता का प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्‍होंने ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर के बाहर ‘बंटोगे तो कटोगे’ के नारे लगाए और भारतीयों से एकजुट होने की अपील की.

ट्रूडो ने की हमले की निंदा

हालांकि इससे पहले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा था कि प्रत्येक कनाडाई को अपनी आस्था का स्वतंत्र तरीके से और सुरक्षित माहौल में पालन करने का अधिकार है. दरअसल, ‘कैनेडियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पील क्षेत्रीय पुलिस ने रविवार को कहा था कि ब्रैम्पटन के एक मंदिर में विरोध प्रदर्शन हुआ. साथ ही सोशल मीडिया पर घटना के कुछ वीडियो देखने को मिले, जिसमें प्रदर्शनकारियों ने खालिस्तान के समर्थन में बैनर पकड़े हुए थे.

इसे भी पढें:-भारत, बांग्लादेश, म्यांमार को अलग ईसाई देश बनाना चाहती है CIA? सीएम लालदुहोमा के बयान ने मचाई खलबली

Latest News

Stock Market: गिरावट लेकर खुला भारतीय शेयर बाजार, जानें सेंसेक्स-निफ्टी का हाल

Stock Market: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज...

More Articles Like This