Canada: भारत और कनाडा के संबंध बेपटरी हो चुके हैं. मौजूदा समय में दोनों देशों के बीच राजनयिक तनाव चरम पर है. ये पूरा विवाद खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में हत्या के बाद गहराया है. खालिस्तानी निज्जर मामले में कनाडा भारत पर लगातार निराधार आरोप लगा रहा है. वहीं बार बार उसे अपने बयान से पलटना भी पड़ रहा है. कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो के लगातार बदलते बयानों ने पूरी दुनिया के सामने कनाडा के झूठ की पोल खोल दी है.
निज्जर मामले संलिप्तता के सबूत नहीं…
अभी कुछ दिनों पहले ही भारत के गृहमंत्री अमित शाह और एनएसए अजीत डोभाल पर इस मामले में आरोप लगाने वाला कनाडा एक बार फिर अपने बयान से पलट गया है. अब कनाडा ने अपनी सरकारी वेबसाइट पर बयान जारी कर कहा है कि उसके पास भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर के खिलाफ हरदीप निज्जर मामले में संलिप्तता के कोई सुबूत नहीं हैं.
कुछ दिन पहले कनाडा ने लगाया था आरोप
प्रिवी काउंसिल के डिप्टी क्लर्क और पीएम ट्रूडो के राष्ट्रीय सुरक्षा और खुफिया सलाहकार नथाली जी ड्रौइन की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि भारतीय नेताओं और अधिकारियों के खिलाफ कनाडा के पास निज्जर मामले में कोई सुबूत नहीं हैं. जबकि कनाडाई अधिकारियों ने बीते दिनों भारतीय पीएम, एनएसए और विदेश मंत्री सहित गृहमंत्री अमित शाह पर भी इस आपराधिक गतिविधि में संलिप्तता के आरोप लगाए थे.लेकिन अब कनाडा अपने झूठे दावे पर शर्मसार हो गया है. उसने अपने इस दावों को अटकलबाजी और गलत बताया है.
ट्रूडो की ओर से दी गई ये सफाई
कनाडा के पीएम ने पीएम के प्रिवी काउंसिल कार्यालय ने कहा कि कनाडा के पास भारतीय प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर की इस मामले में कोई भूमिका नहीं है. कनाडा सरकार ने कहा प्रधानमंत्री मोदी, विदेश मंत्री जयशंकर या एनएसए डोभाल को कनाडा के अंदर गंभीर आपराधिक गतिविधि से जोड़ने की बात न तो हमने कही है और न ही हमें ऐसे किसी सबूतों की जानकारी मिली है.
कनाडा में मारा गया था आतंकी निज्जर
बता दें कि पिछले साल यानी 2023 के जून में एक सिख मंदिर के बाहर दो बंदूकधारियों ने निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हालांकि, हत्या किसने की अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है. कनाडा इस मामले को लेकर लगातार भारत पर आरोप लगाता रहा है. कनाडा का दावा है कि आतांकी की हत्या में भारतीय अधिकारियों का हाथ है. वहीं अब कनाडा ने पलटी मार दी है.
ये भी पढ़ें :- Russia ICBM Missile Attack On Ukraine: परमाणु युद्ध की आहट…, रूस ने यूक्रेन पर दागी ICBM मिसाइल