Canada: कनाडा की संसद में उठा बांग्लादेशी हिंदुओं का मुद्दा, भारतीय मूल के सांसद बोले- निशाना नहीं बनने देंगे…

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Canada: भारतीय मूल के कनाडाई सांसद चंद्रा आर्य ने बांग्लादेश में तख्‍तापलट के बाद हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा को लेकर आवाज बुलंद की है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं, बौद्धों, ईसाइयों समेत अल्पसंख्यक समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है. जब भी बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता पैदा होती है, इसका खामियाजा हिंदू अल्पसंख्यकों को भुगतना पड़ता है. उन्‍होंने कहा कि 1971 में बांग्लादेश की आजादी के बाद से यहां धार्मिक अल्पसंख्यकों की संख्या तेजी से कम हुई है.

कनाडाई सांसद ने का कि बांग्लादेश में रह रहे कनाडाई हिंदू परिवार के लोग अपने परिवार और संपत्तियों की सुरक्षा को लेकर बेहद ही चिंतित हैं. ये लोग अगले सप्ताह संसद के सामने एक रैली निकालने जा रहे हैं, जिसमें बांग्लादेश में हिंदुओं की मौजूदा स्थिति को उजागर किया जाएगा.

हिंदुओं को बनाया गया शिकार

दरअसल, बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद हिंदुओं को बड़े पैमाने पर निशाना बनाया गया है. इस दौरान बांग्लादेश के 27 जिलों में हिंदू परिवारों के ऊपर हमले हुए, उनके घरों में लूट और आगजनी की गई, हिंदू मंदिरों में भी तोड़फोड़ किए गए. वहीं, बांग्लादेश के इस्लामी जमात ने भी स्वीकार किया था कि शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है.

कर्नाटक के रहने वाले हैं कनाडाई सांसद

बता दें कि चंद्रा आर्य भारतीय मूल के कनाडाई सांसद हैं. वो मूलरूप से भारत के कर्नाटक प्रांत से ताल्लुक रखते हैं. चंद्रा आर्य कनाडा के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमन्स के सदस्य हैं और ओंटारियों से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे हैं. चंद्रा आर्य मूलरुप से कर्नाटक के तुमकुट जिले से ताल्लुक रखते हैं.

यह भी पढ़ेंः-अपने ही लोगों का हत्यारा…, खामनेई के भारतीय मुसलमानों के खिलाफ विवादित बयान पर भड़का इजरायल, दिया करारा जवाब

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This