Canada Earthquake: कनाडा में भयंकर भूकंप से डोली धरती, घंटे भर में दो बार महसूस किए गए झटके, 6.6 रही तीव्रता

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Canada Earthquake: कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के उत्तरी तट पर दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, ब्रिटिश कोलंबिया में पहला भूकंप का झटका स्थानीय समयानुसार दोपहर 3:20 बजे के आसपास आया था, जिसकी तीव्रता 6.5 मापी गई. भूकंप के झटकों के बाद ब्रिटिश कोलंबिया के तटीय शहर पोर्ट मैकलीन में लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए.

इस भूकंप का केंद्र वैंकूवर के उत्तर में करीब 1,720 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक द्वीपसमूह हैडा गवई बताया गया है, जो 33 किलोमीटर की गहराई में था. गनीमत रही कि इन झटकों से अभी तक किसी के हताहत या कोई बड़ा नुकसान होने की सूचना नहीं मिली है.

भूकंप से सुनामी का कोई खतरा नहीं

वहीं, पहले झटके के लगभग एक घंटे बाद ही उसी क्षेत्र में दोबारा 4.5 तीव्रता का दूसरा भूकंप आया. फिलाहल, चेतावनी केंद्र अमेरिकी सुनामी ने बड़ी राहत दी है, उन्होंने बताया है कि भूकंप से सुनामी का कोई खतरा नहीं है, इसके साथ ही किसी नुकसान की रिपोर्ट नहीं की गई है.

भूकंप के दौरान डोलने लगी धरती

दाअसल, ब्रिटिश कोलंबिया के सैंडस्पिट में विलो गोल्फ कोर्स के खाद्य और पेय प्रबंधक बेन विल्सन ने बताया कि वह छुट्टी के दौरान अपने घर पर थे, तभी उन्हें जमीन हिलती हुई महसूस हुई. जिसके कुछ देर बाद उनको पता चला कि भूकंप के झटके आ रहे थे. उन्‍होंने बताया कि भूकंप अधिक समय तक नहीं आया, जिससे उन्हें अधिक चिंता नहीं हुई. बेन विल्सन ने कहा कि यह भूकंप निश्चित रूप से सामन्य की तुलना में कुछ अधिक ध्यान देने योग्य था, मगर यह उतना खतरनाक नहीं था, जितना पहले मैंने महसूस किया है.’

यह भी पढ़ेंः-Attack on Donald Trump: ट्रंप की हत्या की कोशिश! गोल्फ क्लब में गोलीबारी, कमला हैरिस बोलीं- मैं खुश हूं…

More Articles Like This

Exit mobile version