कौन बनेगा कनाडा का प्रधानमंत्री? आज शाम से सामने आने लगेंगे चुनावी नतीजे

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Canada Election: कनाडा में सोमवार को प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव हैं, जिसमें मौजूदा लिबरल पार्टी के उम्मीदवार व प्रधानमंत्री मार्क कार्नी (Mark Carney) और कंजर्वेटिव नेता पियरे पोलिएवरे (Pierre Poilievre) के बीच कड़ा टक्‍कर है. हालांकि आज शाम से ही चुनाव के नतीजे भी सामने आने लगेंगे.

इस चुनाव का पहला परिणाम स्थानीय समयनुसार, शाम 7 बजे से 7:30 बजे के बीच आएगा. अधिकांश परिणाम रात 9:30 बजे जारी किए जाएंगे.

जस्टिन ट्रूडो को देना पड़ा था इस्तीफा

बता दें कि कनाड़ा में यह चुनाव पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के खिलाफ बढ़ते असंतोष से उत्पन्न राजनीतिक उथल-पुथल के लंबे दौर के बाद हो रहा है, जिसके चलते उन्‍हें अचानक इस्तीफा देना पड़ा था. इस दौरान उनकी पार्टी को जनादेश नहीं मिला तो मार्क कार्नी को कनाडा का प्रधानमंत्री बनाया गया. ऐसे में कार्नी कनाड़ा के इतिहास के सबसे कम समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले नेता बन जाएंगे.

कनाडा के भविष्य लिए काफी अहम चुनाव

वहीं, उनके प्रतिद्वंद्वी  पियरे पोलिएवरे ने अपने ‘कनाडा फर्स्ट’ दृष्टिकोण के साथ आर्थिक सुधार और सख्त आव्रजन नीतियों का वादा करते हुए जमीन हासिल कर ली है. ऐसे में कनाडा के भविष्य के लिए ये चुनाव काफी अहम माना जा रहा है.

इन मुद्दों पर मांगे गए वोट

इस चुनाव के दौरान लिबरल पार्टी के नेता मार्क कार्नी ने संघीय घाटे को कम करने, निम्नतम वर्ग के लिए सीमांत कर की दर को कम करने तथा 1 मिलियन डॉलर (कनाडाई डॉलर) से कम की संपत्ति खरीदने वाले, पहली बार घर खरीदने वालों के लिए देश में वस्तु एवं सेवा कर को समाप्त करने का वादा किया है.

जबकि कंजर्वेटिव नेता पियरे पोलिएवरे ने सबसे कम कर स्लैब में 15 प्रतिशत की कटौती करने, औद्योगिक कार्बन कर को समाप्त करने तथा पहली बार घर खरीदने वालों के लिए 1.3 मिलियन डॉलर (कनाडाई डॉलर) तक के संघीय बिक्री कर को समाप्त करने का वादा किया है.

इसे भी पढें:-पहलगाम हमले के बाद दोस्त भी छोड़ने लगे पाकिस्तान का साथ! अजरबैजान ने भारत की ओर बढ़ाया हाथ, टेंशन में आई शहबाज सरकार

Latest News

भारत में 38% से अधिक इक्विटी म्यूचुअल फंड ने मार्च में अपने बेंचमार्क से बेहतर किया प्रदर्शन

भारत में 298 ओपन-एंडेड इक्विटी डायवर्सिफाइड म्यूचुअल फंड में से करीब 38.64% ने मार्च 2025 में अपने बेंचमार्क से...

More Articles Like This