Canada Election: कनाडा में सोमवार को हुए आम चुनाव में लगातार चौथी बार लिबरल पार्टी ने सरकार बनाने में सफलता दिलाई है, जो कनाडा के इतिहास में बड़ा कारनामा है. हालांकि इस बार लिबरल पार्टी का नेतृत्व पूर्व बैंकर मार्क कार्नी ने किया था और पियरे पोइलिवरे के नेतृत्व वाली कंजर्वेटिव पार्टी को मात दी है. इस चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद मार्क कार्नी कनाडा के प्रधानमंत्री चुने गए है.
मार्क कार्नी ने इस चुनाव में पियरे पोइलिवरे को शिकस्त दी है, जो राजनीतिक मामले में उनके कही ज्यादा अनुभवी है. पोइलिवरे 20 साल से हाउस ऑफ कॉमन्स के सदस्य हैं.
आर्थिक रिकॉर्ड पर कार्नी ने लड़ा चुनाव
दरअसल, मार्क कार्नी ने जनवरी में जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद कनाडा के चुनाव में तेजी से लिबरल पार्टी को मजबूत किया और अपने आर्थिक रिकॉर्ड पर चुनाव लड़ा. इस दौरान कार्नी ने खुद को संकट प्रबंधक के तौर पर पेश किया और कनाडा की अर्थव्यवस्था को ट्रंप के टैरिफ और विस्तारवादी नीतियों से बचाने का वादा किया.
कार्नी को आर्थिक नीतियों का मिला फायदा!
कार्नी ने इस चुनाव प्रचार में लगातार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया, जो कनाडा को अमेरिका में मिलाने की बात कहते रहे हैं. एक ओर जहां ट्रंप प्रशासन ने कनाडा पर कई टैरिफ लगाए तो कार्नी ने इसे देश की इज्जत से जोड़ दिया और चुनाव में इसका लाभ लिया. उन्होंने कहा कि वो कनाडा की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेंगे और देश को एकजुट रखेंगे.
बता दें कि मार्क कार्नी दो G7 सेंट्रल बैंकों के प्रमुख रहे हैं. साथ ही गोल्डमैन सैक्स में 10 साल से अधिक समय तक काम किया है. इतना ही नहीं वो ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट और ब्लूमबर्ग के अध्यक्ष भी रहे.
हाउस ऑफ कॉमन्स में सबसे बड़ा दल लिबरल पार्टी
दरअसल, कनाडा में आधिकारिक तौर पर चुनाव अक्टूबर 2025 में होना था, लेकिन प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने पिछले महीने नए चुनाव का ऐलान कर दिया था. दरअसल, साल 2015 से कनाडा के प्रधानमंत्री रहे जस्टिन ट्रूडो ने इस साल जनवरी में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद मार्क कार्नी को नया प्रधानमंत्री चुना गया था, जिसके बाद उन्होने चुनाव में जाने का फैसला लिया. बता दें कि कनाडा की हाउस ऑफ कॉमन्स में 343 सीटें हैं. पिछली संसद में 153 सीटों के साथ लिबरल पार्टी सबसे बड़ा दल था.
इसे भी पढें:-Parshuram Jayanti 2025: भगवान परशुराम की जयंती आज, पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह ने दी शुभकामनाएं