Canada Hindu Temple: कनाडा में हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़, दीवारों पर लि‍खी अभद्र बात, सो रही ट्रूडो सरकार

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Canada Hindu Temple: इस समय कनाडा के कई इलाकों में हिंसा जारी है, हिंदु मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है. मंदिर के दिवारों पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा है, उनके बारे में स्वामीनारायण मंदिर के दीवार पर अपमानजनक बातें लिखी गई है. इसकी जानकारी हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने दी. उन्‍होंने कहा कि  बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर पर मंगलवार सुबह भारत विरोधी नारे लिखे गए. साथ ही भारतीय मूल के कनाडाई सांसद चंद्र आर्य पर हमला भी किया गया. जिसे लेकर कनाडा के सांसद चंद्रा आर्या ने कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं.

सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फोटों शेयर कर मंदिर को नुकसान पहुंचाए जाने की भी जानकारी दी. चंद्र आर्य ने कहा कि एक बार फिर से एडमोंटन में बीएपीएस स्वामीनारायण हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ हुई. बता दें कि कनाडा में इससे कुछ दिन पहले पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लेकर भी जुलूस निकाला गया था. उस दौरान ग्रेटर टोरंटो एरिया, ब्रिटिश कोलंबिया समेत कनाड़ा के हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की गई थी.

हमले में खालिस्तानी चरमपंथियों के होने की आशंका

भारतीय मूल के सांसद चंद्रा आर्या ने बताया कि एडमोंटन में हिंदू मंदिर की दीवारों पर अभद्र बातें भी लिखी गईं. उन्होंने कनाडा में हुए मंदिर पर हमले का मुद्दा उठाया तो उनपर भी निशाना साधा गया. हालांकि, प्रवर्तन एजेंसियों इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए इसके पीछे खालिस्तानी चरमपंथियों के शामिल होने की आशंका जताई है.

दरअसल, सिख फॉर जस्टिस के गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कुछ समय पहले ही हिंदुओं को भारत वापस जाने को कहा था. आपको बता दें कि खालिस्तानी समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू को भारत ने आतंकवादी घोषित किया है. इसके बाद से लगातार हिंदुओं और मंदिरों पर हमला हो रहा है, जिसे लेकर कनाडा में रहने वाले हिंदूओं की टेंशन बढ़ी हुई है.

इसे भी पढ़ें:- Pakistani Terrorist: पाकिस्तान ने किया था कश्मीर पर हमला, वीडियो वायरल होने पर मचा बवाल

More Articles Like This

Exit mobile version