कनाडा में मार्क कार्नी की जीत पर पीएम मोदी ने दी बधाई, कहा- आपके साथ काम करने के लिए उत्सुक

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Canada-India relations: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कनाडा के आम चुनाव में जीत के लिए मार्क कार्नी को बधाई दी. साथ ही उन्‍होंने कहा कि वो अधिक से अधिक अवसरों को खोलने के लिए साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं. भारतीय पीएम ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि कनाडा के प्रधानमंत्री के रूप में आपके चुनाव पर मार्क कार्नी और लिबरल पार्टी को उनकी जीत पर बधाई.

पीएम मोदी ने आगे लिखा कि भारत और कनाडा साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, कानून के शासन के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता और लोगों के बीच जीवंत संबंधों से बंधे हैं. मैं हमारी साझेदारी को मजबूत करने और हमारे लोगों के लिए अधिक से अधिक अवसरों को खोलने के लिए आपके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं.

नई दिल्‍ली और ओटवा के बीच संबंधों में सुधार की उम्‍मीद

जानकारों का मानना है कि कनाडा में मार्क कार्नी के चुनाव से ओटावा के नई दिल्ली के साथ संबंधों में सुधार हो सकते है, जो पूर्व प्रधानमंत्री के जस्टिन ट्रूडों की सरकार द्वारा खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर, एक कनाडाई नागरिक की हत्या में भारतीय एजेंटों की संलिप्तता का आरोप लगाने के बाद नए निम्न स्तर पर पहुंच गए थे.

फिलहाल, लिबरल नेता, एक अर्थशास्त्री और बैंक ऑफ इंग्लैंड और बैंक ऑफ कनाडा दोनों के पूर्व गवर्नर ने संकेत दिया कि यदि वो सत्‍ता में वापस आते है, तो दिल्‍ली और ओटवा के संबंध फिर से स्‍थापित किए जा सकते है.

किसे मिले कितने सीट?

जानकारी के मुताबिक, सुबह 3:15 बजे (ओटावा समय) तक मार्क कार्नी की लिबरल पार्टी के उम्मीदवार 167 सीटों पर आगे चल रहे थे, जबकि कंजर्वेटिव पार्टी की 145 सीटें आगे थीं. लिबरल पार्टी के पास राष्ट्रीय वोट का लगभग 43 प्रतिशत था, लेकिन 343 सदस्यीय हाउस ऑफ कॉमन्स में बहुमत के लिए आवश्यक 172 सीटों से पीछे रह सकते हैं. ऐसे में कनाडाई सरकार के बहुमत से पीछे रहने का मतलब उन्हें देश का बजट और अन्य कानून पारित करने के लिए अन्य पार्टियों के साथ मिलकर काम करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.

इसे भी पढें:-पाकिस्तान के न्यूक्लियर प्लान की खुली पोल! जानिए कहां है पड़ोसी देश के परमाणु हथियारों का जखीरा

 

Latest News

योगी सरकार ने गुलाबी मीनाकारी को दिलाया जीआई टैग, ओडीओपी में शामिल कर दिलाया इंटरनेशनल मार्केट

Varanasi: योगी सरकार द्वारा बनारस की गुलाबी मीनाकारी को जीआई पहचान दिलाकर और ओडीओपी में शामिल करके इसे इंटरनेशनल...

More Articles Like This

Exit mobile version