कनाडा में भारतीय नागरिक की चाकू घोंपकर हत्या, हिरासत में संदिग्ध

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Canada: कनाडा के ओटावा शहर के निकट रॉकलैंड में एक भारतीय नागरिक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. हालांकि पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. इस घटना की जानकारी ओटावा में स्थित भारतीय उच्चायोग द्वारा दी गई है. वहीं, इस वारदात के अंजाम देने के वजहों और मारे गए व्यक्ति के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है.

दरअसल, भारतीय उच्चायोग ने बताया कि सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपने एक पोस्ट में कहा कि ‘‘ओटावा के निकट रॉकलैंड में चाकू घोंपकर एक भारतीय नागरिक की हत्या किए जाने की घटना से हम बहुत दुखी हैं. पुलिस ने बताया है कि एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है.’’

सार्वजनिक सुरक्षा को लेकर कोई चिंता नहीं

उन्‍होंने आगे कहा कि हम स्थानीय सामुदायिक संगठन के जरिए शोक संतप्त परिजन को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए निकट संपर्क में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओंटारियो प्रांतीय पुलिस (ओपीपी) ने कहा कि यह घटना शुक्रवार को दोपहर रॉकलैंड में लालोंडे स्ट्रीट के पास हुई. हालांकि पुलिस ने अभी तक यह नहीं बताया है कि हिरासत में लिए गए व्यक्ति पर क्या आरोप लगाए गए हैं. लेकिन उन्‍होंने ये जरूर बताया है कि सार्वजनिक सुरक्षा को लेकर कोई चिंता नहीं है. चूंकि हम जांच के शुरुआती चरण में हैं, ऐसे में इस घटना के बारे में कोई विस्‍तृत जानकारी नहीं दी जा सकती है.

इसे भी पढें:-Sri Lanka: कोलंबो में PM Modi का हुआ शानदार स्वागत, दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

 

Latest News

ट्रंप टैरिफ से 3% गिर सकता है ग्लोबल ट्रेड, जानिए भारत पर क्या होगा असर

Global Trade: अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा लगाए गए टैरिफ के कारण ग्‍लोबल ट्रेड में 3 प्रतिशत तक की गिरावट आ सकती...

More Articles Like This

Exit mobile version