Canada Justin Trudeau: कनाडा में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के खिलाफ लोगों का विरोध जारी है. ऐसे में एक ओर जहां उनकी ही पार्टी के सांसद उनकी इस्तीफे की मांग कर रहे हैं, वहीं, दूसरी ओर कनाड़ाई पुलिस संगठनों ने भी उन पर अविश्वास प्रकट किया है.
दरअसल, टोरंटो पुलिस एसोसिएशन और दरहम क्षेत्रीय पुलिस एसोसिएशन ने सार्वजनिक रूप से जस्टिन ट्रूडो की नीतियों पर सवाल उठाया है. उनका आरोप है कि ट्रुडो सरकार की गलत नीतियों के कारण कनाडा में अपराधी संस्कृति को बढ़ावा मिला है, अवैध हथियारों और ड्रग्स का प्रसार तेज हुआ है.
‘आम जनता के प्रति धोखाधड़ी’
उनका कहना है कि आपराधियों को गिरफ्तार करने के बाद भी कोर्ट से उन्हें तुरत जमानत मिल जाती है, जिसका कानून व्यवस्था पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है. वहीं, टोरंटो पुलिस एसोसिएशन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर जस्टिन ट्रूडो की आलोचना की. इस दौरान उन्होंने कहा है कि खोखले वादे और बातों का कोई अर्थ नहीं है. यह नीतियां न केवल हमारे सदस्यों और आम जनता के प्रति धोखाधड़ी हैं, बल्कि हिंसक अपराध और बंदूक अपराध को बढ़ावा देती हैं. उन्होंने ये भी कहा है कि जमानत सुधार की कमी पूरे समाज को खतरे में डाल रही है.
कनाडा में कानून व्यवस्था की स्थिति गंभीर
इस दौरान दरहम क्षेत्रीय पुलिस एसोसिएशन ने भी टोरंटो पुलिस एसोसिएशन का समर्थन किया. उन्होंने जस्टिन ट्रूडो पर अविश्वास जताया और उनके इस्तीफे की मांग की. उन्होंने कहा कि देश में नए चुनाव होने चाहिए. ऐसे में प्रधानमंत्री पर पुलिस द्वारा अविश्वास जताना यह सकेत देता है कि वाकई कनाडा में कानून व्यवस्था की स्थिति गंभीर हो चुकी है. वहीं, पुलिस और प्रधानमंत्री के बीच अविश्वास की यह स्थिति अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई को और अधिक जटिल बना रही है.
खालिस्तानी आतंकवाद और अपराध का बढ़ावा
वहीं, आलोचको का कहना है कि जस्टिन ट्रूडो खालिस्तानी आतंकवादियों के प्रभाव में आकर कानून व्यवस्था को कमजोर कर रहे हैं. खालिस्तानी समर्थक गन कल्चर और ड्रग्स के व्यापार को बढ़ावा दे रहे हैं. ऐसे में पुलिस संगठनों और सांसदों की ओर से इस्तीफे की मांग के बीच अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि सरकार इन आरोपों और अविश्वास को कैसे संभालती है.
ये भी पढ़ें:-Israel-Syria Conflict: इजरायल ने सीरिया के एक पूरें प्रांत पर कर लिया कब्जा, आईडीएफ तैनात