Canada: वैंकूवर में बड़ा हादसा, कार ने भीड़ को मारी टक्कर, कई लोगों की मौत

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Canada: कनाडा के वैंकूवर से बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक समारोह के दौरान तेज रफ्तार कार ने भीड़ को टक्‍कर मार दी है. इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई है, वहीं कई अन्‍य घायल है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, कार ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है. इस हादसे को लेकर सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्स पर लोगों ने काफी कुछ पोस्ट किया है. इसके साथ ही वैंकूवर पुलिस ने भी अपने एक्स अकांउट पर पोस्ट कर जानकारी साझा की है.

पुलिस ने एक्‍स पर दी जानकारी  

वैंकूवर पुलिस ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, ‘ आज रात 8 बजे के बाद ई. 41वें एवेन्यू और फ्रेजर में एक स्ट्रीट फेस्टिवल के दौरान एक कार भीड़ में घुस आई, जिसके बाद कई लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. ड्राइवर कस्‍टडी में है. जांच के बाद हम और जानकारी साझा करेंगे.

न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, काली एसयूवी का अगला हुड कुचल हुआ और चालक की तरफ के एयरबैग खुल हुए थे. घटनास्थल से ली गई फोटोज में तबाही का मंजर साफ नजर आ रहा है. इस घटना में दर्जनों लोग घायल हो गए हैं. घटना की पुष्टि करते हुए, सिटी काउंसलर रेबेका ब्लीघ ने कहा कि एसयूवी ड्राइवर ने भीड़ में गाड़ी चलाई.

फेस्टिवल में हुई बड़ी त्रासदी

रेबेका ब्लीघ ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि वैंकूवर के लापु लापु फेस्टिवल में भयानक त्रासदी हुई है जिसमें एक एसयूवी चालक ने भीड़ में गाड़ी चलाई, जिससे कई लोग मारे गए. हमारा शहर सदमे में है. पीड़ितों, उनके परिवारों और प्रभावित सभी लोगों के बारे में सोच रहा हूं. बता दें कि लापु लापु फेस्टिवल फिलीपींस में सबसे बड़े समारोहों में से एक है और वैंकूवर में यह दूसरा साल है जब इसे मनाया जा हा है. यह हादसा देश में संघीय चुनावों से कुछ दिन पहले हुआ है.

ये भी पढ़ें :- Palestinian Politics: उत्तराधिकारी तय करने की दिशा में बड़ा कदम, राष्ट्रपति अब्बास ने इस शख्स को बनाया उपाध्यक्ष

More Articles Like This

Exit mobile version