Canada: पीएम मोदी के तीसरी बार चुनाव जीतते ही कनाडा के बदले सुर! जस्टिन ट्रूडो ने कह दी ये बात

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Canada: नरेंद्र मोदी की अगुवाई में एक बार फिर भारत में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की सरकार बनने जा रही है. ऐसे में मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 9 जून को नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. पीएम मोदी के लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत मिलने पर दुनियाभर के कई देश के नेताओं ने उन्‍हें बधाई दी है. इसी बीच कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी पीएम मोदी को बधाई है.

भारत के साथ काम करने को तैयार कनाडा

कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर पीएम मोदी को बधाई देते हुए एक पोस्‍ट में लिखा कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी चुनावी जीत पर बधाई. इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि कनाडा उनकी सरकार के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार है, जिससे हमारे राष्ट्रों के लोगों के बीच मानवाधिकारों, विविधता और कानून के शासन पर आधारित संबंधों को आगे बढ़ाया जा सके.”

Canada: दोनों देशों में खटास

आपको बता दें कि कुछ महीनों पहले कनाडा के पीएम ट्रूडो ने भारत सरकार के एजेंटों पर खालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप लगाया था. हालांकि भारत ने कनाडा के इस आरोप को बेबुनियाद बताते हुए खारिज कर दिया था. वहीं, इस घटना के बाद दोनों देशों के रिश्तों में खटास पैदा हो गई.

और पढ़ें:-

US: जो बाइडन ने PM मोदी को फोन कर दी जीत की बधाई, अमेरिकी NSA के भारत दौरे समेत इन मुद्दों पर हुई चर्चा

मोदी सरकार 3.0 के साथ ‘तालमेल’ बैठाने अमेरिका से भारत आएगा ये अधिकारी, व्हाइट हाउस ने दी जानकारी

Israel-Hezbollah War: ‘….तो वह उसकी बड़ी गलती’, हिजबुल्ला पर कड़ी कार्रवाई करेगा इजराइल, नेतन्याहू ने दिया साफ संदेश

Latest News

यूपी को फार्मा हब बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम, UPSIDA और IIT-BHU के बीच हुआ महत्त्वपूर्ण समझौता

उत्तर प्रदेश अब फार्मास्यूटिकल क्षेत्र में भी देश का अग्रणी राज्य बनने की ओर तेज़ी से कदम बढ़ा रहा...

More Articles Like This

Exit mobile version