कनाडा को फेल कर दिया, अब जाओ… ट्रूडो के इस्तीफे की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे लोग

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Canada: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. पीएम ट्रूडो पर पद से इस्तीफा देने और समय से पहले चुनाव कराने का दबाव बढ़ रहा है. दरअसल, कनाडा में ट्रूडों की नीतियों को लेकर असंतोष बढ़ता जा रहा है.

हालात ऐसे हैं कि अब उनके सहयोगी भी उनकी नीतियों से नाराज़ होकर छोड़कर जा रहे हैं. सोमवार को डिप्टी पीएम क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने पद से इस्‍तीफा दे दिया है. क्रिस्टिया नागरिकों को मुफ्त पैसे बांटने की नीति के खिलाफ थीं.

इस्तीफे की मांग कर रहे लोग

कनाडा में ट्रूडो के खिलाफ नाराजगी का अंदाजा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे एक वीडियो से लगाया जा सकता है. वायरल वीडियो में एक व्‍यक्ति ट्रूडो को आईना दिखाता नज़र आ रहा है. इस व्‍यक्ति ने ट्रूडो से इस्तीफा देने और चुनाव कराने की मांग की है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रूडो सहयोगियों और सुरक्षा टीम के साथ कहीं जाने के लिए कार में बैठ रहे हैं. इसी दौरान एक व्‍यक्ति उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहा है.

शख्स ने ट्रूडो को सुनाई खरी-खोटी

वीडियों में शख्स ट्रूडो से कहता है कि पीएम ट्रूडो, हमने तुम्हें सत्ता में बने रहने का अधिकार दिया, हमने तुम्हें प्रधानमंत्री पद पर बने रहने का अधिकार दिया, लेकिन तुमने कनाडा को फेल किया है, तुमने हमारे देश को बर्बाद कर दिया है. तुम्हें जो करना था कर चुके हो अब जाओ, तुम्हारे अंदर तुम्हारे पिता की तरह गरिमा नहीं है उन्होंने पद छोड़ दिया था.’

शख्स आगे कहता है कि तुम्हारे आस-पास का हर व्‍यक्ति तुम्हें छोड़कर भाग रहा है, क्रिस्टिया फ्रीलैंड, शॉन फ्रेजर ये सब तुम्हें छोड़ दिए. यह तुम्हारे जाने का समय है, अब समय आ गया है कि देश में चुनाव हों. तुम इस देश के राजा नहीं हो, तुम हमारे राजा नहीं हो, तुम पब्लिक सर्वेंट हो और तुम असफल हो चुके हो.’

चौतरफा मुसीबतों से घिरे जस्टिन ट्रूडो

कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो पर आई यह मुसीबत नई नहीं है. इससे पहले 4 सितंबर को न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (NDP) के लीडर जगमीत सिंह ने ट्रूडो सरकार से समर्थन वापस लेने की घोषणा की थी.

क्रिस्टिया फ्रीलैंड के इस्तीफे के बाद जगमीत सिंह ने ट्रूडो से भी इस्तीफे की मांग की है. इसके अलावा कनाडा की प्रमुख विपक्षी पार्टी के नेता पियरे पोलीवर ने भी ट्रूडो पर निशाना साधते हुए कहा है कि ट्रूडो ने सरकार पर नियंत्रण खो दिया है.

ये भी पढ़ें :- Ravichandran Ashwin ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, गाबा टेस्ट के बाद की घोषणा

 

More Articles Like This

Exit mobile version