जस्टिन ट्रूडो ने विदेशी नागरिकों के लिए पेश किया नया इमिग्रेशन प्रोग्राम, कनाड़ा में रहने वाले भारतीयों को होगा फायदा

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Canada Permanent Residency: कनाडा की जस्टिन ट्रूडो सरकार ने विदेशी नागरिकों के लिए एक नया इमिग्रेशन प्रोग्राम पेश किया है, जो कनाड़ा में रह रहे भारतीय नागरिको के लिए काफी फायदेमंद है. कनाड़ा की ओर से पेश किए गए इस इमिग्रेशन प्रोग्राम का नाम रूरल कम्युनिटी इमिग्रेशन क्लास (RCIC) है.

इस प्रोग्राम का उद्देश्य कनाडा के ग्रामीण क्षेत्रों में बसने के इच्छुक लोगों को स्थायी निवासी बनने का मौका देना है. यह प्रोग्राम विशेष रूप से उन व्यक्तियों के लिए डिजाइन किया गया है, जो क्यूबेक के बाहर अन्य प्रांतों में ग्रामीण जीवन शैली अपनाने के लिए तैयार हैं.

RCIC का मुख्‍य उद्देश्‍य

कनाडाई सरकार द्वारा लॉन्च किए जाने वाले प्रोग्राम का मकसद ग्रामीण समुदायों में कुशल कामगारों की कमी को पूरा करने के साथ ही विदेशी नागरिकों को शहरों की तुलना में ग्रामीण इलाकों में बसने के लिए प्रोत्साहित करना और देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना प्राथमिकता है.

कनाडा में नागरिकता पाने के नियम

हालांकि इस प्रोग्राम के लिए आवेदन करने वाले कनाड़ा में रह रहें आवेदकों के पास वैध अस्थायी निवासी का दर्जा होना चाहिए साथ ही स्‍थायी निवास मिलने तक यह दर्जा बनाए रखना आवश्यक है. वहीं, आवेदन के समय आवेदक के पास एक आर्थिक विकास संगठन से सिफारिश का वैध प्रमाण पत्र होना चाहिए, जो स्थायी निवास मिलने तक वैध हो.

इसके अलावा नेशनल ऑक्यूपेशनल क्लासिफिकेशन (NOC) में सूचीबद्ध किसी व्यवसाय में 1 साल का अनुभव होना आवश्‍यक है, जो आवेदन करने की तारीख से 3 साल पहले तक का होना चाहिए. वहीं, पोस्‍ट सेकेंडरी प्रोग्राम के पूर्णकालिक छात्रों को काम के अनुभव की आवश्यकता नहीं है.

RCIC प्रोग्राम के लाभ

बता दें कि RCIC प्रोग्राम की मदद से कनाड़ा में स्‍थायी निवास प्राप्त करने का अवसर मिलेगा, जो भारतीयों नागरिकों के लिए एक अच्छा अवसर, क्योंकि भारतीय प्रवासी कनाडा में पहले से ही बड़ी संख्या में हैं. वहीं, विशेषज्ञों का मानना है कि RCIC प्रोग्राम उन कुशल श्रमिकों के लिए शानदार अवसर है, जो कनाडा में स्थायी रूप से बसना चाहते हैं. बता दें कि यह प्रोग्राम ग्रामीण समुदायों के विकास और वहां के कामकाजी माहौल को बेहतर बनाने में मदद करेगा.

ये भी पढ़ें:-11 दिन बाद भी पुतिन और बशर अल असद की नहीं हुई मुलाकात, आखिर कहां हैं सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति?

Latest News

CM योगी ने गुरु गोरक्षनाथ ज्ञानस्थली का किया उद्घाटन, कहा- यह पावन धरा दुनिया को करुणा और मैत्री का देती है संदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 04 अप्रैल यानी शुक्रवार को सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गुरु गोरक्षनाथ...

More Articles Like This