Canada Plane Crash: कनाडा में खदान श्रमिकों को ले जा रहा विमान हुआ क्रैश, 6 की मौत

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Canada Plane Crash: श्रमिकों को सुदूर खदान तक ले जा रहा एक छोटा विमान मंगलवार को कनाडा के सुदूर उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में फोर्ट स्मिथ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. सेना और पुलिस घटना स्थल पर पहुंची . इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई है और सूत्रों के मुताबिक एक व्यक्ति जीवित है लेकिन जीवित व्यक्ति की स्थिति अभी भी अज्ञात है. बचाव और खोज अभियान के लिए रॉयल कैनेडियन वायु सेना के तीन स्क्वाड्रनों को घटनास्थल पर भेजा गया.

उड़ान भरते ही हुआ दुर्घटनाग्रस्त
यह घटना स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 8:50 बजे हुई जब नॉर्थवेस्टर्न एयर द्वारा संचालित जेटस्ट्रीम ट्विन टर्बोप्रॉप एयरलाइनर फोर्ट स्मिथ में रनवे के अंत से सिर्फ 1.1 किलोमीटर (0.7 मील) नीचे गिर गया. बचावकर्मियों ने मलबा बरामद किया. विमान खनन कंपनी रियो टिंटो की डियाविक हीरा खदान की ओर जा रहा था. यह स्लेव नदी के पास पाया गया जब फोर्ट स्मिथ के पास उड़ान भरने के बाद इसका हवाई यातायात नियंत्रण से संपर्क टूट गया . अधिकारीयों द्वारा अपनी जांच शुरू करने के कारण फोर्ट स्मिथ से प्रस्थान करने वाली सभी उड़ाने बुधवार तक के लिए रोक दी गई है. कनाडा के परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने दुर्घटना की जांच के लिए एक टीम तैनात की है.

ऐसे किया सूचित
नार्थवेस्ट टेरिटरीज प्रीमियर आरजे सिम्पसन ने दुर्घटना में मारे गए लोगो के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा, “भारी मन से मैं उन लोगों के परिवारों, दोस्तों और प्रियजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं जो आज फोर्ट स्मिथ के बाहर दुर्घटनाग्रस्त हुए नॉर्थवेस्टर्न एयर विमान में सवार थे.” नॉर्थवेस्ट टेरिटरीज के मुख्य कोरोनर गर्थ एगेनबर्गर ने मौतों की पुष्टि की, लेकिन कहा कि जब तक परिवार के सदस्यों को सूचित नहीं किया जाता तब तक अधिकारी अधिक जानकारी नहीं देंगे.

ये भी पढ़े: Karpuri Thakur: “छोटे किसानों और युवाओं के संघर्ष की सशक्त आवाज थे…” PM मोदी ने कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती पर लिखा ब्लॉग

More Articles Like This

Exit mobile version